scriptफ्री में म‘छरदानियां लेने लगी भीड़ | The crowd gathered in the free nights | Patrika News
भिंड

फ्री में म‘छरदानियां लेने लगी भीड़

स्वास्थ्य विभाग अटेर क्षेत्र के 32 गांवों में बांट रहा है मेडिकेटेड म‘छरदानियां

भिंडFeb 25, 2019 / 10:55 pm

Rajeev Goswami

crowd, gathered free, 	bhind news, bhind news in hindi, bhind news in hindi mp

Life imprisonment for Jethani on Devarani murder

कदौरा (अटेर). लोगों को मलेरिया, डेंगू आदि जानलेवा रोगों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुफ्त मेडीकेटिड म‘छरदानियों का वितरण कर रहा है। सोमवार को अटेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इन म‘छरदानियों का वितरण शुरू किया गया तो वहां ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्वास्थ्य विभाग अटेर क्षेत्र के अटेर, खिपोना, तरसोखर एवं सुरपुरा सहित कुल 32 उन गांवों के लोगों को ये म‘छरदानियां मुफ्त दे रहा है, जहां विगत बरसों में मलेरिया फैलने की घटनाएं ’यादा हुई हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेर के अंर्तगत आने वाले अटेर सहित सुरपुरा, खिपोना तथा तरसोखर सब सेंटरो के &2 गाँवों में स्वास्थ्य विभाग कुल 17 हजार 750 लोगों को लाइफ इंसेक्टीसाइड नेट (एलएलआईएन) म‘छरदानियों का वितरण कर रहा है। अटेर, खिपोना एवं तरसोखर सब सेंटरों के गाँवों के लोगों को म‘छरदानियों का वितरण अटेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से हो रहा है, जबकि सुरपुरा सब सेंटर के अंतर्गत आने वाले गाँवो के लोगों को इनका वितरण सुरपुरा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर किया जाएगा। म‘छरदानियां प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों को पर्चियंा वितरित की गई हैं। हितग्राही को म‘छरदानी लेने के लिए अपने साथ उक्त पर्ची व राशनकार्ड लाना अनिवार्य किया गया है । जिन लोगों के पास राशनकार्ड नही है उन्हें सरपंच एवं आशा कार्यकर्ता से संबंधित गाँव का निवासी होने का प्रमाणपत्र लाकर देना होगा। बीएमओ डॉ जेएस राजपूत ने बताया हैकि जिस घर में कोई महिला गर्भवती होगी तो उसको एक म‘छरदानी पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी ।
इन गाँवो में वितरण होंगी म‘छरदानियां : अटेर क्षेत्र के जिन गंावों में म‘छरदानियोंं का वितरण किया जाएगा उनमें अटेर, मुकटपुरा, नावली बिंद्राबन, रैपुरा, खिपोना, मघारा, निरंजनपुरा, सालिमपुर, प्रेमनगर, दिन्नपुरा, विंडवा, हिम्मतपुरा, पतिपुरा, जाटवन का पुरा, तरसोखर, बजरंगगढ़, अंगदपुरा, बसवाया, कदौरा, कदौरा का पुरा, कठेलन का पुरा, नावलीहार, घिनोची, खिन्नी का पुरा एवं खांद का पुरा, सुरपुरा, अनिरुद्ध पुरा, बोरेश्वर, कल्यान पुरा, मधेयापुरा तथा दतावली आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं ।
मिहोना पीएचसी पर भी बंटी म‘छरदानियां

सेामवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिहोना पर भी मलेरिया के प्रभाव वाले गांवों के लोगों को म‘छरदानियों का वितरण शुरू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद मिहोना की अध्यक्ष डॉ रेनू शिवमोहन सिंह ने की। मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद मिहोना योगेंद्र सिंह लालजी, विशेष अतिथि जयेंद्रसिंह एवं जिला मलेरिया अधिकारी आर भलावी तथा खंड चिकित्सा अधिकारी रोन डॉक्टर आर विमलेश मौजूद रहे।
&अटेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत आने वाले &2 गांवों में प्रतिवर्ष मलेरिया फैलने की शिकायत अधिक आती है। स्वास्थ विभाग द्वारा मलेरिया की रोकथाम के लिए मेडिकेटेड म‘छरदानियों का वितरण कराया जा रहा है
डॉ जेएस राजपूत, बीएमओ, अटेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो