सात फेरे करवाकर दुनियां से रुखसत हो गए दूल्हे के चाचा
एक आर्मी का रिटायर प्लाटून कमांडर था तो दूसरा शिक्षा विभाग में था भृत्य
भिंड
Published: February 20, 2022 12:43:11 pm
भिण्ड. अपने ममेरे भतीजे की शादी में दूल्हे के दो चाचाओं ने मस्ती से डीजे पर डांस किया। उसके बाद वरमाला और सात फेरों की रश्म कराई। दुल्हन की विदाई उपरांत दूल्हे के दोनों चाचा मोटरसाइकिल पर सवार होकर आधी रात के वक्त अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे 719 पर अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ही चाचा दुनियां से रुखसत हो गए।
भिण्ड जिले के बरोही थाना अंतर्गत पिड़ोरा मोड़ के पास सडक़ हादसे में खंड शिक्षा कार्यालय के ५० वर्षीय भृत्य जसवंत जाटव एवं उसके आर्मी से प्लाटून कमांडर के पद से सेवानिवृत्त भाई 63 वर्षीय श्रीराम जाटव निवासीगण नारायणपुरा मेहगांव की मौके पर ही मौत हो गई। बीती रात दोनों ही भाई ग्राम कटना पुरा में आयोजित भतीजे की शादी में शरीक होने गए थे। जहां दोनों वैवाहिक समारोह को अपने अंदाज में एंजोय करने के साथ-साथ शादी की रश्मों को निभाने में अपनी भूमिका भी अदा कर रहे थे। उन्हें क्या पता था कि भतीजे का विवाह कराने के बाद वह कभी अपने घर वापिस नहीं लौट पाएंगे। बताया गया है कि दुल्हन की विदाई देर रात हुई और उसके बाद जसवंत सिंह व श्रीराम जाटव एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गृहगांव नारायणपुरा के लिए रवाना हो गए थे। जैसे ही वह पिड़ोरा मोड़ पर पहुंचे तभी अनियंत्रित गति में आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को हादसे की सूचना काफी देर बाद लग पाई।
बारात में शामिल होकर देर रात गृहगांव लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लाशों के पीएम कराने के उपरांत मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मेहगांव के खंड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ 50 वर्षीय भृत्य जसवंत सिंह जाटव पुत्र विद्याराम जाटव निवासी नारायणपुरा मेहगांव शुक्रवार की शाम अपने चचेरे बड़े भाई श्रीराम जाटव पुत्र रतीराम जाटव के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ममेरे भतीजे की बारात में शामिल होने के लिए कटनापुरा गए हुए थे। बारात में शरीक होने के उपरांत दोनों ही शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पिड़ोरा मोड़ पर अनियंत्रित गति में आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक क्षतिग्रस्त होने के अलावा दोनों चचेरे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई।
--- आर्मी में प्लाटून कमांडर के पद से तीन साल पूर्व हुए थे सेवानिवृत्त
सडक़ हादसे में मृत चचेरे भाईयों में श्रीराम जाटव तीन वर्ष पूर्व आर्मी में प्लाटून कमांडर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जबकि जसवंत जाटव मेहगांव के बीईओ ऑफिस में भृत्य के पद पर सेवारत थे। दोनों की मौत से न सिर्फ उनके परिवार में बल्कि पूरे गांव में मातम छा गया है। जसवंत की मां बिलासो एवं पत्नी गड्डी देवी का रोरोकर बुराहाल है। जबकि पिता बेसुध हो गए हैं।
--- नहीं रुक पा रहा हाईवे पर हादसों का सिलसिला
उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे 719 पर जानलेवा सडक़ हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। स्थिति ये है कि हर दूसरे दिन सडक़ दुर्घटना में एक जान जा रही है। ज्यादातर हो रहे हादसों में बाइक सवार ही काल के गाल में समा रहे हैं।
-----------अब्दुल शरीफ

सात फेरे करवाकर दुनियां से रुखसत हो गए दूल्हे के चाचा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
