फूल मालाओं के बजाए पौधे बांटकर अगवानी करने पर चौंक गए बाराती
वधू पक्ष ने वरमाला स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को भी दिए पौधे
भिंड
Updated: February 20, 2022 04:19:33 pm
भिण्ड. आपने बारातियों के स्वागत में फूलों की वर्षा या उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया जाना तो देखा और सुना होगा। लेकिन पौधे भेंटकर अनूठे अंदाज में स्वागत शायद ही देखा हो। जीहां भिण्ड जिले के अटेर विकास खण्ड अंतर्गत सकराया गांव में आयोजित शादी समारोह के दौरान बारातियों का स्वागत फल, फूल व औषधीय पौधे वितरित कर किया गया।
उल्लेखनीय है कि भागवताचार्य दिनेश शास्त्री के परिवार में १९ फरवरी की रात बेटी की शादी का आयोजन था। ऐसे में इटावा यूपी से बारात में आए लोगों को वधू पक्ष की ओर से करीब २०० औषधीय पौधे वितरित किए गए। बतादें कि यह अनूठा स्वागत पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पिछले एक दशक से काम कर रहे वसुंधरा श्रंगार युवा मंडल की पहल पर आयोजित किया गया था। संगठन अध्यक्ष हरेकृष्ण शर्मा व नितिन दीक्षित द्वारा पौधे भेंट किए जाने के दौरान सभी बारातियों को उपरोक्त पौधों को लगाने के साथ-साथ उनकी देखरेख कर उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प भी दिलाया गया।
जारी रहेगा संगठन का अभियान- निकट मित्र व रिश्तेदारों के परिवार में वैवाहिक आयोजन के दौरान मेहमानों को पौधे वितरण कर उन्हें जिम्मेदारी पूर्वक पेड़ बनाने का संकल्प दिलाने का अभियान सामाजिक संगठन की ओर से जारी रहेगा। सकराया में बारातियों को पौधे वितरण के माध्यम से स्वागत के दौरान चामुंडा धाम के शुभेंद्र नारायण पुरी, आदित्यपुरी, नितिन दीक्षित, हरेकृष्ण शर्मा, दीपक मिश्रा, शौर्य प्रताप सिंह बैस, बालकिशन बौहरे, शैलेंद्र भारद्वाज, अमन तिवारी, गौरव जादौन, संतोष शर्मा, मोहन यादव, विशाल श्रीवास्तव, हरि उपाध्याय एवं गौतम तिवारी आदि ने मिट्टी के गमलों में रखकर आम, अमरूद, मीठा नीम, बेल, अर्जुन, मोगरा एवं रातरानी आदि के 200 से अधिक पौधे उपहार स्वरूप दिए।
-----------अब्दुल शरीफ

फूल मालाओं के बजाए पौधे बांटकर अगवानी करने पर चौंक गए बाराती
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
