पढ़े-लिखे और योग्य उम्मीदवार चुनेंगे तो ही सुधरेंगे देश के हालात
भिंडPublished: Jul 28, 2023 07:09:51 pm
राजनीति को साफ-सुथरा बनाने के लिए समाज को भी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी। युवाओं पर यह जिम्मेदारी अधिक है। जब तक युवा इसकी पहल नहीं करेंगे राजनीति की चाल, चेहरा और चरित्र नहीं बदल सकता। इसके लिए जरूरी है कि ईमानदान, निष्पक्ष और योग्य जनप्रतिनिधि चुनें।


पढ़े-लिखे और योग्य उम्मीदवार चुनेंगे तो ही सुधरेंगे देश के हालात
भिण्ड. पत्रिका के जनप्रभारी अभियान के तहत शासकीय उत्कृष्ट उमावि विद्यालय क्रमांक-1 में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्राचार्य पूरन सिंह चौहान, एनएसएस अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, व्याख्याता प्रीति व्यास एवं मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र शर्मा ने यह बात कहीं। डॉ. गुर्जर ने स्वच्छ राजनीति के लिए सभी संभव प्रयास करने की विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई।
कथन-
राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए हमें शिक्षित, जनता के प्रति समर्पित एवं जुझारू जनप्रतिनिधि चुनने का प्रयास करना चाहिए। जनप्रतिनिधि सहज उपलब्ध होना चाहिए, इसका दायित्व युवाओं पर अधिक है। पत्रिका ने समाज को जागरूक करने की अच्छी पहल की है।
पूरन सिंह चौहान, प्रचार्य, एक्सीलेंस स्कूल, भिण्ड
-चुनाव खर्चीले बहुत हो गए हैं, इसका असर समाज पर पड़ता है। यह स्थिति तभी सुधर सकती है जब हम अच्छे और योग्य उम्मीदवार को चुनेंगे, इससे अच्छे लोग ज्यादा संख्या में राजनीति में आएंगे। पत्रिका ने जनप्रहरी अभियान के तहत अच्छी पहल की है।
डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, एनएसएस अधिकारी, भिण्ड।
-योग्य एवं महिलाओं के प्रति संवेदनशील जनप्रतिनिधि चुनना समाज का दायित्व है, युवाओं की इसमें खास भूमिका है। पत्रिका के जनप्रहरी अभियान के तहत यह अच्छी शुरूआत है, राजनीति पर भी प्रदेश और देश का भविष्य निर्भर है।
प्रीति व्यास, व्याख्याता, भिण्ड
-निर्वाचन आयोग भी प्रलोभन में आकर गलत प्रत्याशी को चुनने के प्रति जागरूक करता है। पत्रिका ने भी यह पहल की है। हमारा दायित्व है कि बिना किसी प्रभाव के अच्छा जनप्रतिनिधि चुनें, आने वाले दिनों में यह गतिविधियां और तेज होंगी।
सुरेंद्र शर्मा, मास्टर ट्रेनर, भिण्ड।
-हम अपने घर-परिवार और रिश्तेदारों को राजनीति में अच्छे लोग चुनने के लिए प्रेरित करेंगे। हम भी शिक्षित, संवेदनशील और विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी को चुनने के लिए काम करेंगे।
गुंजन समाधिया, छात्रा
-जितना योग्य और सहज उपलब्ध जनप्रतिनधि होगा उतना ही तेज और व्यवस्थित विकास होगा। आज पत्रिका के इस कार्यक्रम में हमें इसकी सीख मिली, इसे हम अपने घर-परिवार व रिश्तेदारों में शेयर करेंगे।
महक मौर्य, छात्रा।
-अच्छा जनप्रतिनिधि चुनना हमारा नैतिक दायित्व है, लोग प्रलोभन में आकर जब गलत चुनाव करते हैं तो पूरे पांच साल पछताते हैं। पत्रिका ने जागरूकता के लिए अच्छी पहल की है।
अविनाश मिश्रा, छात्र
-राजनीति में भी शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए। पढ़े-लिखे लोग राजनीति में आएंगे तो माहौल भी सुधरेगा। पत्रिका ने इसकी पहल की है तो हम भी अपने परिचितों सहित घर-परिवार के सदस्यों को प्रेरित करेंगे।
सुमित पवैया, छात्र
-शिक्षा से राजनीति स्वच्छ होगी, प्रयास होना चाहिए कि राजनीति में शिक्षा का स्तर तय हो। हम भी प्रयास करेंगे कि अच्छे जनप्रतिनिधि ही चुनेंगे और इसके लिए घर-परिवार व अन्य को भी प्रेरित करेंगे।
भूपेंद्र सिंह भदौरिया, छात्र