scriptबड़ी खबर : MP के इस स्टेट हाइवे पर बना टोल बैरियर, वाहन चालकों को अब देना होगा टोल टैक्स | toll tax will be taken on bhind-ater state highway from august | Patrika News

बड़ी खबर : MP के इस स्टेट हाइवे पर बना टोल बैरियर, वाहन चालकों को अब देना होगा टोल टैक्स

locationभिंडPublished: Jun 28, 2022 11:34:55 pm

मेवाराम का पुरा के पास स्थापित हो रहा टोल बैरियर, अगस्त से शुरू हो सकती है टोल वसूली

बड़ी खबर : MP के इस स्टेट हाइवे पर बना टोल बैरियर, वाहन चालकों को अब देना होगा टोल टैक्स

बड़ी खबर : MP के इस स्टेट हाइवे पर बना टोल बैरियर, वाहन चालकों को अब देना होगा टोल टैक्स

भिण्ड. अभी तक बिना टोल टैक्स दिए भिण्ड-अटेर स्टेट हाइवे पर आवागमन कर रहे वाहन संचालकों को संभवत: अगस्त माह से टोल टैक्स देना होगा। टोल प्लाजा का निर्माण अंतिम चरण में है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नए सिरे से बनाकर तैयार किए गए स्टेट हाइवे पर अब प्रत्येक चार पहिया वाहन के अलावा ट्रक, डंपर, लोडिंग जीप व अन्य प्रकार के भारी वाहनों को टोल टैक्स अदा करना होगा। बता दें कि स्टेट हाइवे बनकर तैयार हो गया है। हालांकि प्रतापपुरा व अन्य दो गांवों के निकट बनाया जा रहा बायपास फिलहाल निर्माणाधीन है। टोल बैरियर शुरू होने तक उपरोक्त वायपास का निर्माण कार्य भी पूरा होने की संभावना है।
10 गुना यातायात बढ़ेगा

उक्त स्टेट हाइवे पर अटेर के चंबल पुल के शुरू होने के उपरांत वर्तमान की स्थिति के मुकाबले 10 गुना अधिक यातायात बढऩे के आसार प्रबल हो गए हैं। बता दें कि फिलहाल अटेर के अलावा पोरसा से आने और जाने वालों वाहनों का ही आवागमन रहता है। चंबल पुल शुरू होने के बाद उत्तरप्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद व इटावा जैसे अन्य शहरों से भी वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन शुरू हो जाएगा। विदित हो कि अटेर कस्बे के विभिन्न शासकीय विभागों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी पिछले कई साल से मुख्यालय पर नहीं रुक रहे हैं। लिहाजा शाम 5 बजे से पहले ही दफ्तर छोड़ देते हैं। ज्यादातर अधिकारी कर्मचारी अपने निजी चार पहिया वाहन से ही आवागमन करते आ रहे हैं। उन्हें रोज टोल चुकाने का खर्च वहन करना होगा या फिर अटेर में ही रहकर नौकरी करना होगी।
300 ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रक, 400 से ज्यादा कार का रोज आवागमन

विदित हो कि भिण्ड-अटेर स्टेट हाइवे पर फिलहाल बमुश्किल 22 से 24 प्राइवेट यात्री वाहन आवागमन कर रहे हैं, जबकि करीब 400 कार, लगभग 300 ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रक आदि परिवहन कर रहे हैं। ऐसे में कुल 700 से ज्यादा वाहन प्रतिदिन गुजर रहे हैं, लेकिन चंबल पुल तथा टोल बैरियर शुरू होने पर इन्हीं वाहनों के परिवहन में चौकाने वाला इजाफा देखने को मिलेगा। करीब 3000 से 3500 वाहन रोज स्टेट हाइवे से गुजरने का अनुमान लगाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो