scriptBreaking : ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेत देखने के लिए चढ़ा चालक बिजली के तार से चिपका, मौके पर ही मौत | tractor driver dead from shock of electricity | Patrika News

Breaking : ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेत देखने के लिए चढ़ा चालक बिजली के तार से चिपका, मौके पर ही मौत

locationभिंडPublished: Dec 24, 2020 01:16:19 pm

24 दिसंबर की सुबह करीब 9.00 बजे की घटना

Breaking ; ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेत देखने के लिए चढ़ा बिजली के तार से चिपका, मौके पर ही मौत

Breaking ; ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेत देखने के लिए चढ़ा बिजली के तार से चिपका, मौके पर ही मौत

भिण्ड. पूरा के निकट एक ट्रैक्टर चालक की अपनी ही ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढऩे के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। बता दें कि करीब 35 वर्षीय ट्रैक्टर चालक रेत लेकर जा रहा था तभी उसने हाइवे किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा कर दिया था। बताया जाता है कि रेत को खरीदने के लिए उसे कोई ग्राहक मिल गया था। जैसे ही वह रेत दिखाने के लिए ट्रॉली पर चढ़ा तभी ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे के दौरान उसे बचाने के लिए गए एक स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
दोनों ओर से लगा 6 किमी लंबा जाम

उल्लेखनीय है कि हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम से नेशनल हाइवे 92 पर दोनों ओर से करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम हो गया। ऐसे में न सिर्फ मालवाहक वाहन बल्कि यात्री वाहन भी जाम में फंसे रहे। हादसे की सूचना उपरांत डीएसपी हेडक्वार्टर मोती लाल कुशवाहा के अलावा सीएसपी आनंद राय और देहात थाना प्रभारी देशबंधु सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और जाम खुलवाया तथा चालक के शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो