Breaking : ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेत देखने के लिए चढ़ा चालक बिजली के तार से चिपका, मौके पर ही मौत
- 24 दिसंबर की सुबह करीब 9.00 बजे की घटना

भिण्ड. पूरा के निकट एक ट्रैक्टर चालक की अपनी ही ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढऩे के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। बता दें कि करीब 35 वर्षीय ट्रैक्टर चालक रेत लेकर जा रहा था तभी उसने हाइवे किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा कर दिया था। बताया जाता है कि रेत को खरीदने के लिए उसे कोई ग्राहक मिल गया था। जैसे ही वह रेत दिखाने के लिए ट्रॉली पर चढ़ा तभी ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे के दौरान उसे बचाने के लिए गए एक स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
दोनों ओर से लगा 6 किमी लंबा जाम
उल्लेखनीय है कि हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम से नेशनल हाइवे 92 पर दोनों ओर से करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम हो गया। ऐसे में न सिर्फ मालवाहक वाहन बल्कि यात्री वाहन भी जाम में फंसे रहे। हादसे की सूचना उपरांत डीएसपी हेडक्वार्टर मोती लाल कुशवाहा के अलावा सीएसपी आनंद राय और देहात थाना प्रभारी देशबंधु सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और जाम खुलवाया तथा चालक के शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
अब पाइए अपने शहर ( Bhind News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज