
घटना की जानकारी लेते कलेक्टर
भिण्ड. मृतका नौ साल की वैष्णवी पुत्री श्रीकांत गोस्वामी के परिजनों को प्रारंभिक तौर पर जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस से 20 हजार रुपए और गंभीर घायल को पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और आगे भी नियमों के अनुसार मदद का आश्वासन दिया। मृतका के पिता श्रीकांत ने बताया कि रेत की ट्रॉली के पीछे पुलिस पड़ी थी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर चालक भागा और मोड़ते समय एक नाली में फंस जाने से पलट गई। इसमें 11 वर्षीय इच्छा और उसकी चार वर्षीय बहन सुरक्षा भी दबी। इच्छा के पैर में ज्यादा चोट आने से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि उसकी बहन सुरक्षा को ज्यादा चोट नहीं आई। ट्रॉली पलटते ही मौके भर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और अपने-अपने स्तर से बचाव कार्य में जुट गए, जिससे दो बच्चियों को जीवित निकाल लिया गया, जबकि तीसरी की मौत हो गई। हालांकि बच्चियों को बाहर निकालने में 10 मिनट से भी कम समय लगा, लेकिन जब बच्चियों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो वैष्णवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।
रेत के ठेके नहीं, अवैध कारोबार, इसलिए भागते हैं
जिले में रेत का कारोबार व्यापक पैमाने पर होता है। पांच माह पूर्व रेत के ठेके खत्म हो जाने के बाद कारोबार चोरी-छिपे हो रहा है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन रेत खनन एवं परिहवन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को भी सुबह करीब नौ बजे पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई की सूचना मिली, जिस पर चार ट्रैक्टर चालक बायपास रोड से सीता नगर की ओर भागे। तीन चालक को अपने ट्रैक्टर भगा ले गए, लेकिन एक मोहल्ले में मोड़ते समय नाली में फंस गया और रेत से भरी ट्रॉली पलट गई। उसी समय तीनों बच्चियां स्कूल पढऩे के लिए जा रही थीं, जो रेत के चपेट में आकर दब गईं। मोहल्ले में घर के पास की ही घटना होने से लोगों ने तुरंत फावड़े लाकर रेत हटाकर बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वैष्णवी की मौत हो चुकी थी।
कथन-
रेत के अवैध कारोबारियों के बीच कार्रवाई की अफवाह थी, इसलिए वे अपने वाहनों को सीतानगर की ओर भगाकर ले गए। इसी दौरान एक ट्रॉली पलटने से यह हादसा हो गया। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है, चालक को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। चालक व मालिक को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डॉ. असित यादव, एसपी, भिण्ड
Published on:
28 Feb 2024 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
