
रेत से भरी टै्रक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन छात्राएं दबीं, एक की मौत
भिण्ड. शहर के सीता नगर से सुबह रेत के ट्रैक्टर-ट्रॉली बायपास रोड से होकर निर्माणकर्ताओं के यहां ट्रॉली खाली करने जा रहे थे, तभी अफवाह फैली की कलेक्टर कार्रवाई के लिए निकले हैं। कलेक्टर की सूचना पर रेत माफिया में हडक़ंप मच गया और वह वाहनों को बायपास रोड से भगाते हुए सीतानगर में ले गए। तीन ट्रैक्टर आगे निकल गए थे। एक ट्रैक्टर पीछे रह गया था, जो मोड़ पर जाकर नाली में पहिया धसने से छात्राओं के ऊपर पलट गया। जिसमें एक छात्रा की दर्द नाक मौत हो गई। वहीं दो छात्राएं घायल हुई हैं। हादसा मंगलवार सुबह 9 बजे का बताया जा रहा है। घायल छात्रा का कहना है कि ट्रैक्टरों के पीछे पुलिस की गाड़ी थी।
8 वर्षीय वैष्णवी पुत्री श्रीकांत गोस्वामी, 11 वर्षीय इच्छा और उसकी छोटी बहन 4 वर्षीय सुरक्षा स्कूल पढऩे जा रही थीं। इधर कॉलोनी में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में चली आ रही थी। छात्राएं ट्रैक्टर को आते देख कॉलोनी में अलग खड़ी हो गईं। मोड़ पर जैसे ही ट्रैक्टर आया तो ट्रॉली का पहिया नाली में फंस गया, जिससे ओवरलोड ट्रॉली लालजी के घर की ओर दीवार पर पलट गई। ट्रॉली के नीचे वैष्णवी दब गई, वहीं इच्छा और सुरक्षा भी चपेट में आ गईं। रेत की ट्रॉली से घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते देख मोहल्ले के लोग दौडकऱ पहुंचे और रेत में दबी बच्ची को बचाने में जुट गए। लोगों ने फावड़ा, बेल्चा और तसलों से रेत हटाकर करीब पांच मिनट में बच्ची को बाहर निकाल लिया। लेकिन डॉक्टरों ने वैष्णवी को मृत घोषित कर दिया।
रेडक्रॉस से मिली 20 हजार की सहायता मृतक छात्रा के परिवार को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर तहसीलदार मोहनलाल शर्मा ने रेड क्रॉस से 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी है। वहीं घायल को पांच हजार रुपए की सहायता दी गई है।पुलिस सुरक्षा में क्वारी नदी में बच्ची के शव का जलदाह किया गया है।
मोहल्ले में होता है रेत का कारोबार
मृत वैष्णवी के पिता श्रीकांत ने बताया कि सीतानगर में रेत का व्यापार होता है। अधिकांश लोग रेत के धंधे से जुड़े हैं और रात में वाहनों को घरों के सामने खड़ा कर देते हैं। सुबह अंधेरे में ऑर्डर पर निर्माताओं के यहां रेत डालने पहुंच जाते हैं। पूर्व में भी रेत के वाहनों से हादसे हुए हैं। लेकिन प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो सका है।
छात्रा बोली-पुलिस की गाड़ी थी पीछे
अस्पताल में घायल इच्छा ने बताया कि ट्रैक्टर के पीछे पुलिस की गाड़ी पड़ी थी। कार्रवाई से बचने के लिए ड्राइवर ट्रैक्टर को दौड़ा रहा था। तेज रफ्तार में आते देख मैं अपनी सहेली वैष्णवी और छोटी बहन सुरक्षा के साथ रोड किनारे खड़े हो गए, लेकिन नाली में ट्रॉली का पहिया चला गया, जिससे ट्रॉली पलट गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस तरह की कार्रवाई से इंकार किया है।
Published on:
27 Feb 2024 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
