scriptदो भाई, दो कार पर नंबर एक, जानिए क्या है पूरा मामला | Traffic police caught two cars running with the same number | Patrika News

दो भाई, दो कार पर नंबर एक, जानिए क्या है पूरा मामला

locationभिंडPublished: May 01, 2022 08:30:45 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

शहर में दौड़ रही थीं एक ही नंबर की दो कारें…गैस भरवाने आईं तो पुलिस ने पकड़ा…

bhind.jpg

भिंड. दो भाइयों के पास दो कारें हो तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है लेकिन अगर दोनों ही कारों का नंबर एक हो तो जरुर हैरानी होगी। जी हां ऐसा ही एक मामला भिंड में सामने आया है, यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक ही नंबर से शहर में दौड़ रही दो कारों को जब्त किया है। दोनों कारें दो भाइयों की हैं जिनके खिलाफ फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए जांच में ले लिया है दोनों कारों को जब्त कर लिया गया है।

 

दो कार पर नंबर एक
भिंड ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में एक ही नंबर की दो कार चल रही हैं जो कि एक ही पेट्रोल पंप पर गैस भरवाने के लिए पहुंची हैं। इस सूचना पर तुरंत ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और टीम को पेट्रोल पंप पर भेजा तो वहां दोनों कारें एक ही नंबर की खड़ी हुई मिली। ट्रैफिक पुलिस ने दोनों कारों को उनके चालकों के साथ पकड़ा और पुलिस थाने भेज दिया। जहां पूछताछ में पहले तो दोनों कार के चालक गाड़ी नंबर सही होने की बात कहते रहे लेकिन बाद में जब पुलिस ने कार चालकों के दस्तावेजों की जांच की तो उनके फर्जीवाड़े का राज खुल गया।

 

यह भी पढ़ें

नोटों की गड्डियों से भर गया पलंग, गिनने में छूटे पसीने, 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली




आपस में दोनों भाई हैं कार चालक
पुलिस की पूछताछ में ये भी पता चला है कि आरोपी दोनों कार चालक आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं। दोनों एक ही नंबर से दो कारों के शहर में चला रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 420, 481, 482, 473 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों से पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वो कितने दिनों से इन कारों को एक ही नंबर से चला रहे थे और क्या अन्य कारें भी इसी तरह से एक ही नंबर से चलाई जा रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो