scriptदो महिलाओंं की करंट से तो एक वृद्धा की सांप के डंसने से मौत, छात्र ने लगाई फांसी | Two, women, snake, bite, current, bhind news, bhind news in hindi, bhi | Patrika News

दो महिलाओंं की करंट से तो एक वृद्धा की सांप के डंसने से मौत, छात्र ने लगाई फांसी

locationभिंडPublished: Aug 26, 2019 11:28:58 pm

Submitted by:

Rajeev Goswami

पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है। ं

दो महिलाओंं की करंट से तो एक  वृद्धा की सांप के डंसने से मौत, छात्र ने लगाई फांसी

दो महिलाओंं की करंट से तो एक वृद्धा की सांप के डंसने से मौत, छात्र ने लगाई फांसी

भिण्ड. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं की करंट लगने से तथा एक वृद्धा की सांप के काटने से मौत हो गई। वहीं एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है। ं
पहली घटना देहात थाना अंतर्गत अटेर रोड चंदनपुरा इलाके में हुई। जहां रचना जाटव पत्नी जयकुमार जाटव सोमवार सुबह छह बजे दूध लेकर घर आई और आधा घंटे बाद कूलर का प्लग लगाने लगी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतका रचना का पति सीआरपीएफ में सैनिक है जो इन दिनों मेरठ में पदस्थ है। सीआरपीएफ सैनिक जयराम जाटव रक्षाबंधन पर घर आया था और तीन दिन पूर्व ही अपनी ड््यूटी पर गया है। रचना के 04, 06 और आठ वर्ष के तीन बेटे हैं।
दूसरी घटना सुरपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कोषढ़ में घटित हुई जहां 50 वर्षीय मीना तिवारी पत्नी अलकेश तिवारी घर के बाहर खड़े विद्युत पोल के टूटे पड़े तार की चपेट में आ गईं। बताया गया है कि मीना तिवारी सुबह 11 बजे घर से बाहर निकल रहीं थीं तभी उनक पैर में बिजली के लाइन का तार उलझ गया जिसके चलते वह तार पर ही गिर पड़ीं। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
महिला को कराया अस्पताल में भर्ती

वहीं भारौली में ’योति राजावत पत्नी शिवम सिंह राजावत निवासी भारौली ने सोमवार दोपहर 3 बजे खुदकुशी का प्रयास करते हुए फांसी लगा ली। परिजनों द्वारा सही वक्त पर ’योति को फंदा लगाते देख लिए जाने पर उसे उतार लिया गया। नाजुक हालत में उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रैफर किया गया है। पुलिस महिला से आत्महत्या करने के प्रयास के पीछे के कारण के संबंध में पूछताछ कर रही है। ’योति का पति दिल्ली में रहकर एक शॉपिंग मॉल में नौकरी कर रहा है।
वृद्धा को सांप ने काटा

चौथी घ्ज्ञटना बरासों थाना अंतर्गत ग्राम सुरूरू में हुई। यहां गोरी बाई पत्नी देवलाल जाटव सोमवार दोपहर खेत पर अपने बेटे को खाना देने की तैयारी में बर्तन टिफिन धो रही थी तभी बाथरूम से निकले जहरीले सांप ने
उसे डंस लिया। महिला की अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो गई।

छात्र ने लगाई फांसी

तीसरी घटना भिण्ड शहर के भीमनगर इलाके में हुई जहां कक्षा 11वीं के छात्र देवांक भदौरिया पुत्र मुकेश सिंह भदौरिया ने अपने ही घर के कमरे में पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। घटना रविवार की रात नौ बजे की है। छात्र ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो