scriptकोरोना को भगाने के लिए ग्रामीण कर रहे टोने-टोटके | Villagers are trying to sabotage Corona | Patrika News
भिंड

कोरोना को भगाने के लिए ग्रामीण कर रहे टोने-टोटके

सिल उठने से ग्रामीणों का मानना है कि कोरोना वायरस हमारे यहां पर ज्यादा असर नहीं दिखा पाएगा।

भिंडMar 28, 2020 / 09:42 pm

shatrughan gupta

corona

कोरोना को भगाने के लिए ग्रामीण कर रहे टोने-टोटके

भिण्ड। कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकारें जहां पर पूरा जोर लगा रहीं हैं, वहीं ग्रामीणों द्वारा अनेक प्रकार के टोने-टोटके भी किए जा रहे हैं। लहार क्षेत्र के पर्रायच गांवों में मसाला पीसने वाली पत्थर की सिल उठाई जा रही है। फिर महिलाओं द्वारा अपने मौहल्ले में एक घर के सामने थोड़ा सा गाय के गोबर से लीपकर, हम उस पर मसाला पीसने वाली एक सिल पर स्टील की बाल्टी या फिर लंबा स्टील का डिब्बा रखकर उसके चारों और गाय का गोबर लगाने के बाद युवाओं द्वारा बाल्टी उठाई जाती है तो उसके साथ सिल भी उठने लगती है।

सिल उठने से ग्रामीणों का मानना है कि वर्तमान में फैले कोरोना वायरस हमारे क्षेत्र में यहां पर ज्यादा असर नहीं दिखा पाएगा। कई लोग दाहिने पैर के अंगूठे में मेंहदी की तरह हल्दी लगाकर कोरोना को हरा रहे हैं। हालांकि डाक्टर इसे सिर्फ अंधविश्वास बता रहें हैं।

Home / Bhind / कोरोना को भगाने के लिए ग्रामीण कर रहे टोने-टोटके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो