अगले 27 घंटों में इन 9 जिलों में हो सकती है तेज बारिश, कहीं-कहीं पर गिर सकते है ओले
जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम.....

भोपाल/ मुरैना। मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज धूप के चलते मौसम पूरी तरह से शुष्क हो गया था, जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं रविवार की रात से मौसम (Weather forecast) ने एक बार फिर से करवट ले ली है।
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में ( mp weather) बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान की ओर एक द्रोणिका और ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात के प्रभाव के कारण मध्यप्रदेश के मुरैना, भिंड और टीकमगढ़ जिले में शनिवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ही बेर के आकार के ओले गिरे है।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई संभागमें कहीं-कहीं बारिश ( rain alert) हुई। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश ( Weather alert ) का यह सिलसिला 2 मार्च तक प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में बना रहेगा। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी हो सकती है।

इन जगहों पर हो सकती है बारिश
राजस्थान के उतर और पश्चिमी क्षेत्र में ऊपरी हवाओं में एक प्रेरक चक्रवात के अलावा दोणिका (ट्रफ लाइन) बनने के कारण प्रदेश के मौसम की गतिविधियों में बदलाव हुआ है। इन दोनों प्रकार के सिस्टम की वजह से ही मुरैना जिले में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ही ओला हुई है। वहीं 29 फरवरी शनिवार से 2 मार्च के बीच मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश की संभावना है। यह बारिश ग्वालियर, सागर, गुना, दमोह, भोपाल, इंदौर, शिवपुरी, शाजापुर तथा देवास जैसे जिलों में देखी जा सकती है।

हवाओं के कारण बदल रहा मौसम
विभाग का कहना है कि पूरे मप्र में बंगाल की खाड़ी से आर्द्र हवाएं मध्य भारत की तरफ ब़़ढ गई हैं। इसके साथ ही साथ उत्तर भारत में बने पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के कारण भी मप्र के कुछ जिलों के मौसम में बदलाव आ सकता है। आने वाले 24 घंटों में मौसम में बदलाव संभव है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhind News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज