भिंडPublished: Nov 26, 2021 08:26:52 pm
Shailendra Sharma
मरकर भी निभाया सात जन्मों का साथ...पति की मौत के कुछ देर बाद ही पत्नी ने भी त्यागे प्राण
मुरैना. मुरैना में एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति की मौत के कुछ देर बाद ही पत्नी ने भी अपने प्राण त्याग दिए। मामला भइंड जिले के डोंडरी गांव का है जहां रहने वाले रामनरेश शर्मा के पिता नंदराम शर्मा का गुरुवार की दोपहर 12.45 पर निधन हो गया था । पति के निधन का सदमा पत्नी रामकटोरी बाई सहन नहीं कर पाईं और पति के अंतिम संस्कार से पहले ही उनने भी अपने प्राण त्याग दिए।