नवरात्र की शुरुआत के साथ ही बाजार हुआ गुलजार, अच्छे कारोबार की उम्मीद
भिंडPublished: Sep 27, 2022 05:38:49 pm
फेस्टिव सीजन के लिए कारोबारियों ने की तैयारी, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में बूम


नवरात्र की शुरुआत के साथ ही बाजार हुआ गुलजार, अच्छे कारोबार की उम्मीद
भिण्ड. नवरात्र की शुरूआत के साथ ही त्योहार की शुरूआत हो गई है। दो साल बाद इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में बूम दिखाई दे रहा है। लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। व्यवसायी भी इस बार बाजार से अच्छे रिस्पॉस की उम्मीद कर रहे हैं।
सबसे अधिक मोबाइल की खरीदी
इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में एंड्रायड मोबाइल खरीदे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा बिक्री हुए मोबाइल की रेंज 15 हजार से लेकर 35 हजार तक रही है। दूसरे नंबर पर एलईडी स्मार्ट टीवी की सेल हो रही है। सेल में ज्यादातर टीवी 50 इंच वाले बिके हैं, क्योंकि इनमें अब बहुत ज्यादा फीचर आ चुके हैं और लोग भी इनको पसंद कर रहे हैं। तीसरे नंबर वॉङ्क्षशग मशीन और फ्रिज की सेल रही है। इनकी सेल में ज्यादातर आइटम 8 हजार से लेकर 30 हजार वाले हैं।
कस्टमर को लुभाने के लिए दे रहे ऑफर्स
व्यापारियों के मुताबिक एक शादी में इलेक्ट्रॉनिक्स पर कम से कम 10 प्रतिशत खर्च किया जाता है। इसमें एलइडी टीवी, वॉङ्क्षशग मशीन और रेफ्रिजरेटर्स सबसे प्राथमिक आइटम हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में एयरकंडीशनर, माइक्रोवेव, इंडक्शन जैसे उपकरणों की खासी डिमांड है। ग्राहक खरीदारी के लिए आकर्षित हों इसके लिए कई तरह की छूट और प्रोडक्ट पर वारंटी भी दी जा रही है।