scriptटै्रक्टर में गिट्टी भरकर ला रहे युवक की रंजिशन गोली मारकर हत्या | Youths ransom shot dead by gunfire in tractor | Patrika News

टै्रक्टर में गिट्टी भरकर ला रहे युवक की रंजिशन गोली मारकर हत्या

locationभिंडPublished: Nov 20, 2017 11:51:51 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

भिण्ड. शहर कोतवाली क्षेत्र के अटेर रोड इलाके में बंबा की पुलिया के पास आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे

Youth's, dead, gunfire, tractor,  bhind news, bhind news in hindi, mp news
भिण्ड. शहर कोतवाली क्षेत्र के अटेर रोड इलाके में बंबा की पुलिया के पास आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे ३५ वर्षीय युवक पर कट्टे से फायर कर दिए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां युवक की मौत हो गई। वारदात सोमवार शाम 6:45 बजे की बताई गई है।
अशोक तिवारी पुत्र मुरारी तिवारी निवासी विरगवां थाना पावई हाल अशोकनगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई विकास तिवारी के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली को घर ले जा रहा था तभी अटेर रोड पर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए रामानंद, रामशरण पुत्र तेजराम, धर्मेंद्र पुत्र माता प्रसाद, श्रीप्रकाश, रामसनेही पुत्र सालिगराम, राधे उर्फ फोसू पुत्र जयनारायण आए और फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में दो गोली उसके भाई विकास तिवारी को लग गर्इं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विकास तिवारी को जिला अस्पताल लेकर गए जहां इलाज शुरू होने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। अशोक तिवारी के अनुसार आरोपियों से पुरानी दुश्मनी चली आ रही है जिसके चलते एसपी के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सुरक्षागार्ड मुहैया कराने के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। वारदात की आशंका से पुलिस को पूर्व से ही अवगत कराते आ रहे हैं लेकिन पुलिस ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। परिणाम स्वरूप उसके भाई के सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने टीमें गठित कर संबंधित ठिकानों के लिए रवाना कर दीं हैं।
नेशनल लोक अदालत 9 को

भिण्ड ञ्च पत्रिका. मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 9 दिसम्बर को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर प्रदेश के समस्त जिला/ तहसील/ श्रम और कुटुम्ब न्यायालयों में नेशलन लोक अदालत आयोजित की जाएगी। भिण्ड में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भारत सिंह औहरिया के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय, भिण्ड एवं न्यायिक तहसील मेंहगाव, गोहद, लहार नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें प्रीलिटिगेशन और न्यायालयों में लंबित एनआई एक्ट के सेक्शन 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रमिक विवाद, बिजली, पानी सहितअन्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो