मेले में चेन स्नेचिंग, मोबाइल और पर्स चोरी करने वाली गैंग के 53 आरोपी गिरफ्तार
भिवाड़ीPublished: Mar 09, 2023 06:07:09 pm
पकड़े गए आरोपी चार राज्यों के


मेले में चेन स्नेचिंग, मोबाइल और पर्स चोरी करने वाली गैंग के 53 आरोपी गिरफ्तार
भिवाड़ी. बाबा मोहनराम मेले में श्रद्धालुओं से मोबाइल, पर्स, आभूषण और अन्य कीमती सामान चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा गया है। एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देशानुसार, एएसपी विपिन शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के सुपरविजन में आठ महिलाओं सहित 53 संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए संदिग्ध हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल से हैं। भिवाड़ी पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी शुरू की गई। सादा वस्त्रों में लगाए गए पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध से पकडक़र पूछताछ करने के निर्देश दिए गए। कुछ संदिग्धों को श्रद्धालुओं की जेब से मोबाइल निकालते हुए, महिलाओं के गले में हाथ डालते हुए दिखाई देने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा संदिग्ध करण, समीर, विक्की, गजराज, राहुल, विक्की, पंकज, अक्षय, आजाद ङ्क्षसह, अजय, किरकेन, रितिक, हरपाल, दीपक, राहुल, गोकुल, राजेंद्र, बाबू, नीरज, आजाद, वीरेश, नाहर सिंह, गुरमीत, सोनू, रवि, ओमप्रकाश, राहुल, गोविंदा, कृष्णकांत, मनवीर, रोहित, सत्या, शंकर, अर्जुन, अजय, मंगल, पवन, उपेश, सुमित, राकेश, रिंकू, बाबूगणपत, हरिकृष्ण, सुखदेव, मनोज, लक्ष्मी, मीरा, कमला, लज्जावती, मुकेश, चंद्रमुखी, विमला, गोदावरी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मोबाइल, पर्स, सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं।