भिवाड़ीPublished: Aug 02, 2023 02:44:13 pm
Ramkaran Katariya
Anju Nasrallah news : अंजू के पति अरविंद ने कहा कि अंजू जिस तरह हमें छोडक़र गई है और पाकिस्तान से उसके वीडियो, ऑडियो आ रहे हैं, उन्हें देख और सुनकर वह उसे अपने साथ नहीं रख सकता।
Anju Nasrallah news : अलवर. भिवाड़ी की अंजू उर्फ फातिमा ने पाकिस्तान जाकर पति अरविंद की बेचैनी को बढ़ा दिया है। अंजू के पति अरविंद ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि अंजू जिस तरह हमें छोडक़र गई है और पाकिस्तान से उसके वीडियो, ऑडियो आ रहे हैं, उन्हें देख और सुनकर वह उसे अपने साथ नहीं रख सकता। वह इसके लिए वकील से परामर्श लेंगे।