scriptभिवाड़ी आईटीआई दो ट्रेड की कक्षाएं तिजारा में ही चलेंगी, भवन में कक्षों का अभाव | Patrika News
भिवाड़ी

भिवाड़ी आईटीआई दो ट्रेड की कक्षाएं तिजारा में ही चलेंगी, भवन में कक्षों का अभाव

बजट नहीं हुआ आवंटित, 31.92 लाख के टूल एवं मशीनरी मिलेगी

भिवाड़ीAug 06, 2024 / 06:24 pm

Dharmendra dixit

भिवाड़ी. सरकार ने हाल ही जारी बजट में प्रदेश के 30 आईटीआई में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने 50 करोड़ के फंड का प्रावधान किया है। इसमें से भिवाड़ी आईटीआई को 31.92 लाख रुपए मिले हैं, जिनसे टूल एवं मशीनरी खरीदी जाएगी। इसकी खरीदी भी जोधपुर से होगी। बजट घोषणा के बाद तस्वीर साफ हो गई है। पूर्व सरकार ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की जो घोषणा की थी, वह अब बीते जमाने की बात ही रहेगी। साथ ही पूर्व में शुरू की गई दो ट्रेड के लिए भी भिवाड़ी आईटीआई में कक्ष नहीं है, जिसकी वजह से दो ट्रेड की पढ़ाई भी तिजारा आईटीआई में ही होगी। इस तरह पूर्व और वर्तमान बजट से भिवाड़ी आईटीआई नुकसान में ही नजर आ रहा है।

तैयारी नहीं चढ़ी परवान

बजट घोषणा के बाद निदेशालय के निर्देश पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की डीपीआर तैयार कराई गई। प्रस्ताव निदेशालय को भेजा गया। आईटीआई परिसर में कक्षों का अभाव होने से दो ट्रेड की कक्षाएं भी तिजारा में संचालित हो रही हैं।

सरकार बदलते ही…

बजट 2023-24 में भिवाड़ी आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा हुई। इसमें इमारत का सौंदर्यीकरण एवं उपकरणों की खरीद होनी थी। जोधपुर निदेशालय से मिले निर्देश के बाद स्थानीय स्तर पर पीडब्ल्यूडी ने लागत का अनुमान लगाया। निदेशालय ने इमारत के सौंदर्यीकरण के लिए 73 लाख का बजट बताया था, जबकि उपकरण, साजो सामान एवं मशीनरी खरीद के लिए 32 लाख का बजट बताया। पीडब्ल्यूडी ने इमारत के सौंदर्यीकरण के लिए 75.55 लाख के बजट की जरूरत बताई। जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया और प्रदेश में सरकार बदल गई। तत्कालीन सरकार की बजट घोषणा के अनुसार 33 जिलों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाने थे। जिला मुख्यालय के अलावा सात आईटीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए शामिल की गई थी जिसमें भिवाड़ी शामिल था। भिवाड़ी में औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से इस सेंटर से युवाओं को तकनीकि रूप से दक्ष बनाने में मदद मिलेगी।

तिजारा में कक्षाएं

बजट घोषणा के बाद टर्नर और रेफ्रीजरेशन एवं एसी मिकेनिक (आरएसी) की ट्रेड शुरू हुई। टर्नर और आरएसी का कैंपस आईटीआई तिजारा में चल रहा है। दोनों ट्रेड में 20-20 सीट हैं। जबकि इलेक्ट्रिशियन की 20 सीट, फिटर की 20 सीट, इलेक्ट्रोनिक्स मिकेनिक की 24, मिकेनिक मोटर व्हीकल की 24 और वेल्डर की 20 सीट पर प्रशिक्षण फूलबाग स्थित आईटीआई में दिया जा रहा है।

वर्तमान बजट में भिवाड़ी को 31.92 लाख का बजट टूल एंड मशीनरी के लिए मिला है, उपकरणों की खरीद जोधपुर से ही हेागी।
संजय सिंह पटेल, सहायक निदेशक प्रशिक्षण, आईटीआई भिवाड़ी

Hindi News/ Bhiwadi / भिवाड़ी आईटीआई दो ट्रेड की कक्षाएं तिजारा में ही चलेंगी, भवन में कक्षों का अभाव

ट्रेंडिंग वीडियो