पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने पहुंची भिवाड़ी की महिला
भिवाड़ीPublished: Jul 23, 2023 10:26:48 pm
मामले का खुलासा होने पर मची सनसनी


पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने पहुंची भिवाड़ी की महिला,पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने पहुंची भिवाड़ी की महिला,पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने पहुंची भिवाड़ी की महिला
भिवाड़ी. प्रेम संबंधों के चलते भिवाड़ी निवासी एक महिला पाकिस्तान पहुंच गई। पाकिस्तान अथॉरिटी ने जब इस बारे में भारतीय उच्चाधिकारियों को तलब किया तब मामले का खुलासा हुआ। अभी तक की जानकारी के अनुसार अंजू रफाइल (35) पत्नी अरविंद रफाइल निवासी टेरा एलीगेंस के लाहौर पाकिस्तान पहुंचने की बात सामने आई है। महिला के दो बच्चे छह और 14 साल के एक लडक़ा और एक लडक़ी है। अंजू ने 2020 में पासपोर्ट बनवाया। इसके बाद वर्तमान में आई टावर में 903 फ्लेट में रहने लगी। प्रेम में पाकिस्तान पहुंची महिला के पति ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से गांव खरपुरा, थाना रसड़ा जिला बलिया यूपी का रहने वाला है और पत्नी ग्वालियर एमपी की रहने वाली है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। पति ने बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार को घर से अचानक चली गई थी। उसने उसे फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया। दो दिन पहले जब उसका सोशल मीडिया पर कॉल आया तो मुझसे कहा कि हां बात नहीं हो पाएगी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल होगा। इसके बाद रविवार को दिन में कॉल कर उसने बताया कि मैं यहां लाहौर में अपनी सहेली के पास आ गई हूं और तीन चार दिन बाद वापस आ जाऊंगी। वहीं जानकारी अनुसार अंजू द्वारा सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट जारी की गई है। जिसमें उसके द्वारा पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्लाह से मिलने खैबर पख्तूनख्वा पहुंचने की बात सामने आ रही है। दोनों की दोस्ती फेसबुक से होना बताया जा रहा है। नसरूल्लाह को शिक्षक बताया जा रहा है। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को आवेदन किया था।
----
एजेंसी जांच में जुटी
मामले की भनक लगते ही भिवाड़ी थाना पुलिस और सीआईडी अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से इस संबंध में जानकारी ली। अंजू के बच्चों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी मां कहां है, तीन चार दिन से मां घर पर नहीं है, पिता के साथ हम रह रहे हैं। आज हमारे मामा-मामी आए हैं।
----
अंजू ने 2020 में पासपोर्ट बनवाया था। पति से जयपुर की कहकर गई थी। पाकिस्तान अथॉरिटी ने भारतीय अथॉरिटी से इस संबंध में जानकारी मांगी, तब हमारे द्वारा जांच की गई है। महिला पाकिस्तानी व्यक्ति के संपर्क में कैसे आई अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। मामले की जांच चल रही है।
सुजीत शंकर, सहायक पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी