भिवाड़ी

सलारपुर में उद्यमियों को मिलेगा प्लग एंड प्ले का अवसर, मल्टी स्टोरीड कॉम्पलेक्स के लिए रीको ने चिन्हित जगह की निकाली ई ऑक्शन

एक परिसर, एक छत के नीचे तैयार होंगे कई उत्पादन, नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

भिवाड़ीMay 22, 2023 / 11:10 am

Dharmendra dixit

सलारपुर में उद्यमियों को मिलेगा प्लग एंड प्ले का अवसर, मल्टी स्टोरीड कॉम्पलेक्स के लिए रीको ने चिन्हित जगह की निकाली ई ऑक्शन

भिवाड़ी. सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र में मल्टी स्टोरीड इंस्टीट्यूशनल काम्प्लेक्स का निर्माण होना है। सीएम ने 2022-23 बजट में यहां कॉम्पलेक्स निर्माण कराने की घोषणा की थी। इसके बाद रीको ने यहां पर भूमि चिन्हित की और एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) निकाली लेकिन निवेशकों की निराशा से प्रोजेक्ट आगे नहीं चला। हाल ही में रीको ने दोबारा से ई ऑक्शन निकाला है। जिसमें 13236 वर्गमीटर भूमि को कॉम्पलेक्स के लिए चिन्हित कर निवेशकों को ई ऑक्शन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। भूमि की आरक्षित दर 12 हजार रुपए वर्गमीटर रखी गई है। इस तरह के प्रोजेक्ट विदेशों में खूब सफल हुए हैं। यह प्रोजेक्ट औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक तरह से लैब का काम करते हैं, जिसमें होने वाले नवाचार से औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलता है। कोई भी उद्यमी अपने सृजन को यहां साकार रूप दे सकता है।
—-
क्या है मल्टी स्टोरीड कॉम्पलेक्स
मल्टी स्टोरीड कॉम्लपेक्स में उद्यमियों को प्लग एंड प्ले का माहौल दिया जाएगा। इसका उद्द्ेश्य होगा कि उद्यमी अगर किसी वस्तु का उत्पादन करना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा कॉम्पलेक्स मिले, जिसमें कि सारी सुविधाएं उपलब्ध हों। अभी तक उद्यमी को उत्पादन से पहले फैक्ट्री लगानी पड़ती है। इस कॉम्पलेक्स में उद्यमी पार्ट एसेंबल कर नया निर्माण कर सकेंगे। किसी भी कच्चे माल से कुछ नया सामान बना सकेंगे। उसके लिए इस कॉम्पलेक्स में सारी सुविधाएं रहेंगी। एक तरह से इस परिसर के अंदर फ्लेटेड फैक्ट्रियां होंगी। जिसमें एक समय पर बहुउद्देशीय दृष्टिकोण से उत्पादन हो सकेगा। उद्यमियों को नियमित रूप से वातावरण मिलेगा तो निवेश भी कम होगा। निर्माणकर्ता कॉम्पलेक्स में बनाई गई फ्लेटेड फैक्ट्रियों को बेचने के साथ किराए पर भी दे सकेगा।
—-
250 करोड़ की लागत
निवेशक को जमीन खरीदने के बाद इस पर जो निर्माण होगा उस पर करीब २५० करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। इस कॉम्पलेक्स के निर्माण से भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र को आधुनिक रूप देने में मदद मिलेगी। अगर किसी उद्यमी के पास जगह की उपलब्धता कम है और वह कोई नया उत्पादन करना चाहता है तो वह इस कॉम्पलेक्स का उपयोग कर सकेगा। सफलता मिलने पर यहीं पर या अन्य जगह उत्पादन शुरू कर सकेगा। इस तरह उद्यमियों के पास अपने उत्पादन को विस्तार देने का अवसर रहेगा।
—-
बहुमंजिला औद्योगिक परिसर विकसित करने के लिए ई नीलामी निकाली गई है। २९ मई तक ईएमडी जमा होगी, इस प्रोजेक्ट के आने से उद्यमियों के लिए उत्पादन शुरू करने से पहले जमीन में निवेश की जरूरत नहीं रहेगी।
कुलदीप दाधीच, इकाई प्रभारी, रीको

Home / Bhiwadi / सलारपुर में उद्यमियों को मिलेगा प्लग एंड प्ले का अवसर, मल्टी स्टोरीड कॉम्पलेक्स के लिए रीको ने चिन्हित जगह की निकाली ई ऑक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.