scriptFreight rail will start running on Dadri-Rewari package track by Febru | दादरी-रेवाड़ी पैकेज के ट्रेक पर फरवरी 2023 तक दौडऩे लगेगी मालवाहक रेल | Patrika News

दादरी-रेवाड़ी पैकेज के ट्रेक पर फरवरी 2023 तक दौडऩे लगेगी मालवाहक रेल

locationभिवाड़ीPublished: Oct 13, 2022 02:54:06 pm

Submitted by:

Ramkaran Katariya

रेवाड़ी-नूंह खंड पर भी ट्रेन चलाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। निर्माण में किसी भी तरह की कमी न रहे, इसके लिए बरत रहे काफी सावधानी राजस्थान के पुलिस जिला भिवाड़ी के उद्यमियों को माल के आदान-प्रदान के लिए जाना पड़ेगा हरियाणा के न्यू तावड़ू स्टेशन तक।

 डेडिकेडिड फ्रंट कॉरिडोर
भिवाड़ी. नवनिर्मित न्यू तावड़ू स्टेशन।
भिवाड़ीे. देश में मालगाडिय़ों के लिए स्वतंत्र कॉरिडोर हों, इसे लेकर केन्द्र सरकार की ओर से डेडिकेडिड फ्रंट कॉरिडोर बनाने की योजना अब मूर्त रूप ले रही है। इस योजना के तहत उत्तरप्रदेश में दादरी से लेकर मुंबई तक करीब 1504 किलोमीटर लंबे वेस्टर्न डेडिकेडिड फ्रंट कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। प्रोजेक्ट पर बेहतर तरीके से काम करने के लिए इसे कई पैकेज में बांटा गया है। इसी कड़ी में हरियाणा के जिला रेवाड़ी से दादरी पैकेज में नूंह-रेवाड़ी भाग की लंबाई करीब 45 किलोमीटर रखी गई है। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है और डेडिकेटेड वेस्टर्न कॉरिडोर के रेवाड़ी-नूंह खंड पर ट्रेन चलाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। आगामी कुछ दिनों में विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले माह में राजस्थान के पुलिस जिला भिवाड़ी की सीमा से सटे हरियाणा के न्यू तावड़ू स्टेशन तक मालगाडिय़ों का संचालन शुरू हो जाएगा, पर दुखद यह है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद भिवाड़ी के उद्यमियों को सीधे तौर पर इस प्रोजेक्ट का लाभ भरपूर लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। इसी आशंका में उद्यमी कुंठित नजर आ रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.