विद्यार्थियों को गुरु बिना कैसे मिले कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान? रिक्त पदों पर नहीं विभाग का ध्यान
भिवाड़ीPublished: Nov 13, 2022 09:50:04 pm
सरकारी विद्यालयों में न तो कम्प्यूटर सिखाने वाले और न ही व्यवस्थाएं दुरुस्त। नाम का रह गया कालांश।


विद्यार्थियों को गुरु बिना कैसे मिले कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान? रिक्त पदों पर नहीं विभाग का ध्यान
कोटकासिम (भिवाड़ी). ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों में सही मायने में बिना गुरु के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा नहीं मिल रही है। सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर कालांश नाम का रह गया है। इस ओर विभागीय अधिकारियों का ध्यान है न संबंधित स्कूल प्रशासन का। जिससे स्कूलों में रखे कंप्यूटर कबाड़ बनते जा रहे है, वहीं बालकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ी भी हो रही है।