शिव मंदिर में अन्नकूट प्रसादी फेंकने व मारपीट करने का नामजद मामला दर्ज
भिवाड़ीPublished: Oct 27, 2022 09:37:44 pm
घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेखपुर थाने के बाहर किया धरना-प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग । विधायक समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई कहासुनी।


तिजारा. शेखपुर अहीर थाने पर धरना प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता से समझाइश करते पुलिस अधिकारी।
तिजारा (भिवाड़ी). क्षेत्र के गांव हमीराका स्थित शिव मंदिर में बुधवार शाम अन्नकूट प्रसादी वितरण के दौरान गांव के ही समुदाय विशेष के कुछ लोगों की ओर से वहां आकर अभद्र व्यवहार, मारपीट करने व अन्नकूट प्रसादी को नीचे फेंकने पर शेखपुर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। इधर भाजपा की ओर से विरोध जताया गया। मामले में दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं और शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।