scriptPrevent dust pollution in the air of industrial area | औद्योगिक क्षेत्र की हवा में धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकें | Patrika News

औद्योगिक क्षेत्र की हवा में धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकें

locationभिवाड़ीPublished: Aug 10, 2023 07:39:26 pm

Submitted by:

Dharmendra dixit


गुणवत्ता आयोग के सदस्य ने बैठक में दिए दिशा निर्देश

औद्योगिक क्षेत्र की हवा में धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकें
औद्योगिक क्षेत्र की हवा में धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकें

भिवाड़ी. केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग के तकनीकि सदस्य डॉ. एसडी अत्री ने बुधवार को धूल नियंत्रण एवं प्रबंधन को लेकर अलवर, भरतपुर और भिवाड़ी के अधिकारियों की बैठक ली। बीडा सभागार में हुई बैठक में अधिकारियों को धूल से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के इंतजाम करने के निर्देश दिए। सामान्य रूप से इस तरह की बैठक दिल्ली में की जाती है, लेकिन आयोग सदस्य द्वारा भिवाड़ी के हालात को जानने के लिए उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में आकर बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख मार्ग से औद्योगिक इकाइयों को जोडऩे वाली रोड सामान्य कच्ची और टूटी होती है, जिससे भारी वाहन के निकलने पर धूल उड़ती है। ऐसे मार्गों को पक्का करने के निर्देश रीको को दिए गए। रोड स्वीपिंग मशीन, एंटी स्मोग गन और वाटर स्प्रिंकलर की संख्या बढ़ाकर उनसे धूल नियंत्रण के निर्देश नगर परिषद को दिए। पिछली बार से इस बार वायु गुणवत्ता में सुधार आया है, इसमें और सुधार करने के निर्देश दिए। पौधारोपण में दिए गए लक्ष्यों के बारे में जाना। आयोग सदस्य ने बताया कि वह निविदा की शर्तों में यह जुड़वाना चाहते हैं सडक़ निर्माण के बाद मरम्मत के कार्य में धूल प्रबंधन को भी शामिल किया जाए। ठेकेदार मरम्मत के दौरान सडक़ से धूल को भी उठाए। उन्होंने अधिकारियों को लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे कि किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो। सभी विभागों को जो निर्देश दिए गए हैं उन्हें ३० सितंबर तक क्रियान्वयन करना होगा। बैठक में रीको ईकाई प्रभारी जीके शर्मा, कुलदीप दाधीच, बीडा अधीक्षण अभियंता तैय्यब खान, एक्सईएन अशोक मदान, नगर परिषद एक्सईएन एसएन वर्मा, एईएन अंकित श्रीवास्तव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश मीणा, अलवर, भरतपुर पीडब्ल्यूडी अभियंता, रीको, नगर निगम, यूआईटी के अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.