लगातार बिगड़ रही अबोहवा, जिम्मेदारों को नहीं परवाह
भिवाड़ीPublished: Nov 06, 2022 09:22:17 pm
बढ़ते प्रदूषण से वायु मंडल में छा रही स्मॉग की चादर। दमा पीडि़तों, बुजुर्गों व बच्चों को श्वास लेने में होने लगी तकलीफ।


रेवाड़ी. क्षेत्र में छाया स्मॉग।
भिवाड़ी/धारूहेड़ा/रेवाड़ी. क्षेत्र में लगातार प्रदूषण की चादर ने लोगों की सांसें फुला रखी है। एक पखवाड़े से भी अधिक समय से राजस्थान के भिवाड़ी, पड़ोसी राज्य हरियाणा के धारूहेड़ा, रेवाड़ी सहित एनसीआर की अबोहवा प्रदूषित बनी हुई है। धारूहेड़ा में प्रदूषण का स्तर जहां 406 और रेवाड़ी का एक्यूआई 400 तक पहुंच गया है। यह वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को दर्शाता है। प्रशासन ने प्रदूषण का ओरेंज और रेड अलर्ट तक घोषित कर दिया है।