शहर में चोर चुरा रहे स्ट्रीट लाइट, पुलिस गश्त नहीं ‘टाइट’
भिवाड़ीPublished: Dec 04, 2022 02:56:09 pm
भिवाड़ी में चिंदी चोरों पर पुलिस का बस नहीं है। पुलिस इन बदमाशों के इरादे भी नहीं समझ पा रही। चेन स्नेचिंग, मोबाइल छीना-झपट्टी, बड़ी चोरी, लूट, डकैती, मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देने वालों की राह आसान करने के लिए इन चिंदी चोरों की नजर सडक़ों के किनारे व डिवाइडरों के बीच खंभों पर लगी रोड लाइट पर रहती है और मौका मिलते ही चोरी करने से नहीं चूक रहे। जिससे छाए रहने वाले अंधेरे का फायदा बड़ी वारदातBhiwadi, Alwar, Rajasthan, IndiaBhiwadi, Alwar, Rajasthan, India करने वालों को मिल जाता है।


चिंदी चोरों पर पुलिस का बस नहीं है
भिवाड़ी. औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में चिंदी चोरों पर पुलिस का बस नहीं है। पुलिस इन बदमाशों के इरादे भी नहीं समझ पा रही। चेन स्नेचिंग, मोबाइल छीना-झपट्टी, बड़ी चोरी, लूट, डकैती, मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देने वालों की राह आसान करने के लिए इन चिंदी चोरों की नजर सडक़ों के किनारे व डिवाइडरों के बीच खंभों पर लगी रोड लाइट पर रहती है और मौका मिलते ही चोरी करने से नहीं चूक रहे। जिससे छाए रहने वाले अंधेरे का फायदा बड़ी वारदात करने वालों को मिल जाता है। चोरी हुई लाइट की जगह दूसरी नहीं लगाने में संबंधित निजी एजेंसी अपनी जिम्मेदारी से बच रही है और नोडल एजेंसी नगर परिषद संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाकर अंतिम बिल में से समायोजित करने का दावा कर रही है।