scriptToday is Karva Chauth, the festival of Suhaginis, keeping fast will se | सुहागिनियों का पर्व आज है करवा चौथ, उपवास रख मां भवानी की देखेंगी ‘ज्योत’ | Patrika News

सुहागिनियों का पर्व आज है करवा चौथ, उपवास रख मां भवानी की देखेंगी ‘ज्योत’

locationभिवाड़ीPublished: Oct 12, 2022 08:43:45 pm

Submitted by:

Ramkaran Katariya

सुहागिनियों का पर्व करवा चौथ के व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह हैं। बाजारों में भी खरीदारी अधिक होने से चहल-पहल रही। क्षेत्र में करवा चौथ का पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा।

 सुहागिनियों का पर्व करवा चौथ
भिवाड़ी. मेहंदी महोत्सव में शामिल महिलाएं।
भिवाड़ी. सुहागिनियों का पर्व करवा चौथ के व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह हैं। बाजारों में भी खरीदारी अधिक होने से चहल-पहल रही। क्षेत्र में करवा चौथ का पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। जिसे लेकर सुहागिन महिलाएं उपवास की तैयारियोंं में जुटी हुई हैं। इस बार बाजार भी नई डिजाइन की साडिय़ों, चूड़े-चूडिय़ों से सजे नजर आ रहे है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.