script

शराब घोटाला : जांच के लिए एसईटी का गठन

locationभिवानीPublished: May 27, 2020 08:36:46 pm

गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में

ANIL VIJ

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो)

चंडीगढ़. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण को रोकना सरकार की प्राथमिकता है। इस संक्रमण को रोकने के लिए अब सभी को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार किसी भी व्यक्ति के सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर प्रतिबंध रहेगा। इन नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को 500,500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और जुर्माने की अदायगी न्यायालय के माध्यम से नहीं नकद में वसूली जाएगी। विज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
गृह मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा में कोरोना की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है।
खरखौदा शराब मामले में जांच के लिए एसईटी के बारे पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि मामले में उन्होंने एसईटी के स्थान पर एसआईटी विशेष जांच दल के गठन की मांग की थी और एलआर व महाधिवक्ता हरियाणा से राय मांगी थी तथा दोनों ने अपनी राय नेगेटिव दी। परन्तु महाधिवक्ता हरियाणा की राय है कि एसईटी मामले में पूरी जांच कर सकती है तथा उसकी रिपोर्ट के आधार पर दर्ज एफआईआर तथा जिस भी एजेंसी से सरकार चाहे जांच करवा सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीआरपीसी की धारा.32 में भी यह प्रावधान है। उन्होंने कहा कि एसईटी अपनी रिपोर्ट में शिकायत क्या है क्या यह आपराधिक मामला है या क्या विभागीय जाचं का मामला है। रिपोर्ट आने के बाद ही जांच आरंभ होगी और जो भी दोषी हुआ उस के विरूद् कार्यवाही की जाएगी।
हरियाणा की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें..

ट्रेंडिंग वीडियो