scriptविज से वापस लिया सीआईडी विभाग | HARYANA: CID Department withdrawn from Vij | Patrika News

विज से वापस लिया सीआईडी विभाग

locationभिवानीPublished: Jan 23, 2020 07:26:57 pm

Submitted by:

satyendra porwal

मूलचंद व कंवरपाल के विभाग भी बदले

विज से वापस लिया सीआईडी विभाग

विज से वापस लिया सीआईडी विभाग

चंडीगढ़. हरियाणा में सीआईडी को लेकर दो माह से चल रही खींचतान बुधवार आधी रात उस समय नया मोड़ ले गया, जब हरियाणा के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के परामर्श पर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करते हुए सीआईडी विभाग सीएम को अलाट कर दिया। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने बुधवार रात 11.40 बजे इसकी मंजूरी दी तो मुख्य सचिव ने रात करीब12.00 बजे नए विभागों की अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा तुरंत प्रभाव से आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी), राजभवन मामलों और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभागों को आवंटित किए गए हैं। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा को चुनाव पोर्टफोलियो आवंटित किया गया है। जबकि कला एवं सांस्कृतिक मामलों का पोर्टफोलियो अब शिक्षा मंत्री कंवर पाल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा आवंटित किया गया है।
दूसरे कार्यकाल में गृहमंत्री और गृहविभाग के विवाद
11 दिसंबर गृहमंत्री ने सीआईडी चीफ से विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट मांगी।
25 दिसंबर गृहमंत्री ने दोबारा विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट मांगी।
30 दिसंबर गृहमंत्री ने सीआईडी को फिसड्डी बता,आधुनिकरण की बात कही।
30 दिसंबर गृहमंत्री ने सीआईडी चीफ से मांगा स्पष्टीकरण
30 दिसंबर गृहमंत्री ने बगैर विश्वास में लिए आईपीएस के तबादलों पर जताई आपत्ति
31 दिसंबर सीआईडी चीफ ने विज को जवाब भेजा।
01 जनवरी गृहमंत्री ने जवाब पर जताई असंतुष्टी,फिर से मांगा जवाब
07 जनवरी हरियाणा सरकार की वैबसाइट पर बदले विभाग,सीआईडी सीएम के अधीन दिखाया
15 जनवरी विज का दावा सीआईडी बिना गृहविभाग बगैर आंख-कान वाले व्यक्ति की तरह
20 जनवरी विज ने गृहसचिव को दिए निर्देश सीआईडी चीफ हों चार्जशीट
21 जनवरी सीएम के समर्थन में डिप्टी सीएम व मंत्रियों के बयान
22 जनवरी राज्यपाल की मंजूरी,विज से वापस लिया सीआईडी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो