scriptभिवानी शहर के कार्यक्रम आयोजकों के खंगाले फेसबुक पेज | The Facebook page of the Bhiwani city event organizers | Patrika News

भिवानी शहर के कार्यक्रम आयोजकों के खंगाले फेसबुक पेज

locationभिवानीPublished: May 31, 2020 10:36:28 pm

भिवानी में 19 केस

Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हजार से ज्यादा,  देश भर में चौथा स्थान

Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हजार से ज्यादा, देश भर में चौथा स्थान

भिवानी. शहर में कोरोना का दूसरे दिन भी कहर जारी रहा। पहले दिन 15 केस पाजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। क्योंकि इनमें से 9 केस भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ के परिवार से थे। परन्तु आज दूसरे दिन पांच केस ओर नए आ गए। भिवानी के प्रभावित क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर नाके लगा दिए गए। आज भिवानी के विधायक सर्राफ और उनकी बेटी का दोबारा से सैम्पल लिया गया। क्योकि सवाल यह उठने लगा था कि विधायक की धर्मपत्नी, उसका बेटा, पुत्रवधू, पोती और रसोइया संक्रमित हैं तो उनका सैम्पल नेगिटिव कैसे आ गया? इसी सवाल का जबाव खोजने को दोबारा सैम्पल भेजा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपरी आदेश पर भिवानी के ऐसे लोग, जो इन दिनों पुरस्कार बांटने को लेकर चर्चाओं में रहे हैं और उनके अति समीपी लोगों की फेसबुक पेजों को पुलिस के आईटी सैल ने खंगाला है। बताया गया है कि पुलिस द्वारा खंगाले गए फेसबुक पेजों में भिवानी के कई चर्चित चेहरे और उनके चहेतों के फेसबुक खाते भी शामिल है। यह भी बताया गया है कि इन पेज से पुलिस ने पुरस्कार सम्मान समारोह की फोटो को अपलोड किया गया है। सूत्र बताते हें कि पुलिस ने यें सारा मैटर इकठा करके रात को ही चंडीगढ़ भेज दिया है। ऐसी चर्चा है कि अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की नजरें उन सभी बड़े कार्यक्रमों पर लगी है, जिनमें विधायक सर्राफ ने शिरकत की थी।
हरियाणा की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो