script

शहीद हरी सिंह की अंत्येष्टि में शामिल हुए हजारों लोग, 10 माह के बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि

locationभिवानीPublished: Feb 19, 2019 06:19:02 pm

लोगों की आंखें नम थी, इसी के साथ दिल में पाकिस्तान व आतंकियों के प्रति गुस्सा भी था…

funeral

funeral

(रेवाड़ी,भिवानी): 40 जवानों की शहादत के बाद पुलवामा में सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में शहीद हुए रेवाड़ी के गांव राजगढ़ के 25 वर्षीय जवान हरी सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर जब मंगलवार को गांव पहुंचा, तो अपने लाडले के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग जमा थे। हर किसी को इस शहादत पर जहां गर्व हो रहा था, वहीं उनके चेहरों पर गम व गुस्सा भी दिखाई दे रहा था। जमा लोगों ने शहीद हरी सिंह अमर रहे के गगनभेदी उद्घोष किए। अंतिम सफर के लिए जब शहीद का काफिला निकला, तो उसमें बच्चे, वृद्ध, महिलाएं फूट-फूट कर रोते दिखाई दिए।

 

दिल्ली-जयपुर हाइवे से गांव तक लगभग 15 किलोमीटर के बीच में सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए फूलमालाएं लेकर खड़े थे। इनमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी थे। सेना के वाहन में जब पार्थिव शरीर राजगढ़ स्थित जवान के घर पहुंचा तो उसकी वृद्ध मां पिस्ता देवी, पत्नी राधा देवी व परिजन अपने पर काबू नहीं रख पाए और ताबूत से लिपटकर रो पड़े। राधा की गोद में इकलौता 10 महीने का मासूम बेटा लक्ष्य इस नजारे को देख-देख कर रोए जा रहा था। वह अपने पिता की शहादत से बेखबर था। पत्नी बेहोशी की हालत में थी और मां निढाल हो चुकी थी। पड़ोस की महिलाएं दोनों को पानी पिला कर ढाढस बंधा रही थी। एक किलोमीटर दूर पंचायती जमीन पर अंत्येष्टि की व्यवस्था की गई थी। यहां पर गुस्से से भरे लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। 10 माह के बच्चे लक्ष्य को गोदी में लेकर पिता के पार्थिव शरीर तक ले जाया गया। लक्ष्य ने पिता का पैर छूआ और रस्म के तौर पर मुखाग्नि दी।

ट्रेंडिंग वीडियो