Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojpuri Movie: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान’ में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, अमिताभ बच्चन के साथ कर चुकी हैं काम

Bhojpuri Movie: भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की नई फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ में एक वेटरन एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। इन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है।

2 min read
Google source verification
Dinesh lal yadav bhojpuri movie balma bada nadaan update Ramayan actress Pushpa Verma starts shoot

Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘बलमा बड़ा नादान’ की शूटिंग कर रहे हैं। आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस मूवी में निरहुआ और ऋचा दीक्षित की जोड़ी दिखाई देगी।

इस मूवी में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है, जिन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: महापर्व छठ पर आधारित मूवी ‘छठ के बरतिया’ हुई रिलीज, फ्री में देखें यहां

निरहुआ की नई फिल्म

निर्देशक महमूद आलम ने बताया कि फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है। इसमें रामानंद सागर के सुपरहिट सीरियल रामायण में सुलोचना का किरदार निभाकर मशहूर हुई एक्ट्रेस पुष्पा वर्मा की एंट्री हो गई है।

यह भी पढ़ें: Kamariya Lollypop: ‘राजाराम’ का नया गाना ‘कमरिया लॉलीपॉप’ रिलीज, खेसारी लाल यादव और नम्रता का जबर डांस नंबर

वो भोजपुरी फिल्म बलमा बड़ा नादान में काम कर रोमांचित हैं। रामायण सीरियल में रावण की पुत्रवधू और इंद्रजीत की पत्नी सुलोचना का किरदार निभाकर सुर्खियों में छाई पुष्पा वर्मा इन दिनों फ़िल्म बलमा बड़ा नादान में काम कर ही है।

यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के बाद अर्जुन कपूर की जिंदगी में प्यार ने दी दस्तक? बोले- ये खुशनुमा हफ्ता…

रामायण एक्ट्रेस पुष्पा वर्मा

पुष्पा वर्मा फ़िल्म बलमा बड़ा नादान में पूर्व सांसद और सुपरस्टार अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ की दादी का किरदार निभा रही हैं। पुष्पा वर्मा ने बताया कि फ़िल्म बलमा बड़ा नादान में एक दादी पोते के रिश्ते की अद्भुत कहानी है। फ़िल्म पूरी तरह से दादी और पोते के रिश्ते के इर्दगिर्द ही घूमती है।

यह भी पढ़ें: बहुत मन्नतों के बाद पैदा हुई थीं Sharda Sinha, लोकगीतों की मल्लिका ने Chhath, शादी, फिल्मी गीतों के लिए जब भी दी आवाज छा गई

उन्होंने आगे कहा- ‘अब के दौर में यह किरदार निभाना मेरे लिए काफी आसान रहा है, क्योंकि घर पर भी अब अपने ग्रैंड चिल्ड्रेन्स की दादी के रूप में जिंदगी एन्जॉय कर ही रही हूं और यहां आकर एक सुपरस्टार और खूबसूरत दिल के धनी दिनेश जी की दादी बनना दोनों में काफी समानता ही है।’

अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर के साथ किया है काम

अपने जमाने में चरित्र रोल निभाकर करियर की बुलंदियों को छू चुकीं अभिनेत्री पुष्पा वर्मा ने अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर के साथ मेहुल कुमार की फ़िल्म कोहराम में ढाबेवली के रूप में एक जबरदस्त हिट गाने में परफॉर्म किया था जिसके बोल थे " हम हैं बनारस के भईया " उस गाने ने जबरदस्त सफलता प्राप्त किया था और आज भी उसके नगमें को लोग गुनगुनाया करते हैं।