Seema Haider: 'बोला ए सीमा जय श्रीराम, छोड़ के अइलु पाकिस्तान', सीमा हैदर पर बना गाना वायरल, आपने देखा क्या?
ग्रेटर नोएडाPublished: Aug 08, 2023 01:03:00 pm
Seema Haider-Sachin Story पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर व सचिन की स्टोरी हर जगह छाई हुईं है। वहीं सीमा हैदर के राजनीति व फिल्मों में आने की भी चर्चा है। इन सबके बीच सीमा हैदर-सचिन की स्टोरी के ऊपर एक गाना बना है, जो बहुत वायरल हो रहा है। भोजपुरी में में गाये गये गाने को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।
sachin seema: सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन के प्रेम कहानी पर कई सारे गाने बन गए हैं। इन दिनें एक भोजपुरी में बना गाना वायरल हो रहा है। एक गाना - 'बोलो सीमा जय श्रीराम' काफी लोग पंसद कर रहे हैं।
यह गाना 'बेस्ट भोजपुरी' यूट्यूब चैनल के द्वारा जारी किया गया है। इसका टाइटल- 'चार लइका के माई' दिया गया है। इस गाने को राजन रंगीला ने गाया है। इसका लिरिक्स सुमित गिरि ने लिखा है। केके राजू ने इसे संगीत दिया है। इसे बिहार की राजधानी पटना में रिकॉर्ड किया गया है। इस गाने को अभी तक 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।