Pitru Paksha Me nahin Mil Rahe Kauwe: आजकल कौए नजर नहीं आते। ऐसे में जिन परिवारों में हर साल श्राद्ध कार्य किया जाता है, उन्हें कौए को भोज कराना मुश्किल होता है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी आपको बता रहें हैं जब कौआ और चींटी न मिले तो किसे करा सकते हैं उनके हिस्से का भोज...
A Proud Moment Asian Games 2023 : 19वें एशियन गेम्स में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की स्टार शूटर मनीषा ने अपने निशाने से सबका दिल जीत लिया है। तो उधर इटारसी जिले की प्रीति रजक ने भी ट्रैप शूटिंग की टीम में रजत पदक जीतकर चीन में देश का नाम रोशन कर दिया है।
त्योहारों की शुरुआत होने वाली है। इनके आगमन से उमंग और खुशियां मन पर भी दस्तक देती हैं। त्योहार के दिनों में ईश्वर का आशीर्वाद पाने के लिए हम उपवास, पूजा,अनुष्ठान आदि करते है, जिससे भय, विघ्न और शत्रुओं का नाश होकर जीवन में सुख-समृद्धि आती है। लेकिन ये तभी संभव है जब इन त्योहारों को हम शांतिपूर्ण और सकारात्मक ढंग से मना पाएं।