Rajabhoj Airport : राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर के महीने में 1 लाख 23 हजार 906 हवाई यात्रियों ने देश के अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरी है। भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने अक्टूबर के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि फेस्टिवल सीजन होने की वजह से भोपाल एयरपोर्ट (Rajabhoj Airport)पर अक्टूबर के महीने में 1323 उड़ानों का संचालन किया गया। इनमें 355 चार्टर उड़ान शामिल थीं जबकि 968 नियमित विमान शामिल थे।
भोपाल एयरपोर्ट(Rajabhoj Airport) प्रबंधन सवा लाख यात्रियों का आंकड़ा प्रति माह के हिसाब से पार कर चुका है। भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने तकनीकी परिवर्तन और फ्लाइट ऑपरेशन करने वाली कंपनियों की सुविधा के लिए भोपाल एयरपोर्ट के टाइम टेबल में परिवर्तन किया है।
इंडिगो एवं एयर इंडिया(Air India) की भोपाल(Bhopal) से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट(Rajabhoj Airport) के टाइम में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा मुंबई, बेंगलुरु किए शेड्यूल भी बदले गए हैं। अभी भोपाल से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, जयपुर, उदयपुर, रायपुर व लखनऊ के लिए फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं।