scriptसोलर ऊर्जा के क्षेत्र में इस राज्य में हुई 10 गुना वृद्धि, कई जिलों में स्थापित किए जाएगे सोलर पार्क | 10 times increase in MP in solar energy | Patrika News

सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में इस राज्य में हुई 10 गुना वृद्धि, कई जिलों में स्थापित किए जाएगे सोलर पार्क

locationभोपालPublished: Feb 26, 2021 11:25:10 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

2012 में प्रदेश की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता 491 मेगावॉट थी, जो अब बढ़कर 5 हजार 42 मेगावॉट हो गई है।

सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में इस राज्य में हुई 10 गुना वृद्धि, कई जिलों में स्थापित किए जाएगे सोलर पार्क

सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में इस राज्य में हुई 10 गुना वृद्धि, कई जिलों में स्थापित किए जाएगे सोलर पार्क

भोपाल. मध्यप्रदेश में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म-निर्भरता हासिल करने के लिए नवकरणीय तथा गैरपरम्परागत ऊर्जा क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। पिछले 9 वर्षों में प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में दस गुना बढ़ोत्तरी हुई है। 2012 में प्रदेश की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता 491 मेगावॉट थी, जो अब बढ़कर 5 हजार 42 मेगावॉट हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से न केवल मध्यप्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में आत्म-निर्भरता प्राप्त कर रहा है, अपितु इनसे पर्यावरण की सुरक्षा भी हो रही है। इस संबंध में प्रदेश में किए जा रहे कार्यों से हर साल लगभग एक करोड़ 41 लाख टन कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन रोका जा सकेगा।
रीवा में अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना
रीवा में अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना ने अपनी पूरी क्षमता से ऊर्जा उत्पादन शुरू कर दिया है। यह विश्व की बड़ी सौर परियोजना में से एक है। इससे 750 मेगावॉट बिजली प्रतिदिन बन रही है। इससे पैदा होने वाली बिजली प्रदेश की बिजली वितरण कम्पनियों को दिए जाने के अलावा दिल्ली मेट्रो को भी दी जा रही है।
ओंकारेश्वर में अनूठी सोलर फ्लोटिंग परियोजना
ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर अनूठी सोलर फ्लोटिंग परियोजना स्थापित की जा रही है। इसके लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा सर्वे चालू कर दिया गया है। इसकी लागत 3 हजार करोड़ रूपये होगी और ऊर्जा उत्पादन क्षमता 600 मेगावॉट होगी।
किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पम्प
मध्यप्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए अनुदान पर सोलर पम्प दिए जा रहे हैं, जिससे सिंचाई के खर्च में काफी कमी आ रही है। प्रदेश के विकास रोडमेप 2023 के अंतर्गत किसानों के खेतों में 45 हजार सोलर पम्प लगाए जाएंगे। अभी तक 22 हजार 673 सोलर पम्प लगाए गए हैं। सोलर पम्प योजना से ऐसे किसान भी लाभान्वित हो रहे हैं, जिनके खेतों तक बिजली नहीं पहुँच रही है।
कई जिलों में सोलर पार्क
प्रदेश के नीमच, शाजापुर, आगर, मुरैना, छतरपुर एवं सागर जिलों में सोलर पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इन पर लगभग 18 हजार करोड़ रूपए का व्यय होगा तथा इनकी क्षमता 4 हजार 500 मेगावॉट सोलर बिजली उत्पादन की होगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zjf4d
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो