भोपालPublished: Jan 01, 2023 11:58:25 am
deepak deewan
नए साल की सौगात, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण, एक साल में बनाने का लक्ष्य, सुभाष नगर में अस्पताल की जगह का निरीक्षण
भोपाल. साल 2023 में शहर वासियों को नए सिविल अस्पताल की सौगात मिलेगी. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सुभाष नगर में प्रस्तावित बहुमंजिला सिविल अस्पताल की जगह का निरीक्षण किया। अस्पताल के लिए एक एकड़ की जमीन जोन 12 कार्यालय के समीप चिन्हित की गई है। खास बात यह है कि यहां एक साल में ही निर्माण पूरा कर लोगों का इलाज शुरु करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए मंत्री सारंग ने अधिकारियों को खासतौर पर निर्देश दिए।