मंगलवार सुबह सीएम ने झाबुआ और मंदसौर जिले की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर CM ने कलेक्टर से कहा कि अफीम और डोडाचूरा के तस्करों को सख्ती से कुचल दो। साम्प्रदायिक घटनाओं पर उन्होंने कहा कि तनाव को सामंजस्य से पहले ही निपटा लें। सीएम ने लव जिहाद, धर्मांतरण, पशु तस्करी के मामलों को गंभीरता से लेने की भी बात कही। इसी दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सेक्स रेशियो यानि लिंगानुपात की भी बात बताई. सीएम ने कहा कि मंदसौर जिले का लिंगानुपात 1000 लड़कों पर 1021 लड़कियों का हो गया है। इस उपलब्धि को एक उत्सव के रूप में मनाएं। उत्सव में मैं भी आऊंगा।
CM ने मंदसौर जिला कलेक्टर गौतम सिंह से कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। सीएम ने सरकार की योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की और जरुरी निर्देश भी दिए। बैठक में स्थानीय विधायक और मंत्री हरदीप सिंह डंग तथा जगदीश देवड़ा भी जुड़े रहे। सीएम ने कहा कि लहसुन को ब्रांड बनाएं। हमने ‘एक जिला एक उत्पाद योजना’ में लहसुन को शामिल किया है। हम इसका देश-विदेश में एक्सपोर्ट कर सकें, इसके लिए अब अवसर है। इसकी मार्केटिंग के लिए बेहतर किया जाए ताकि जिले का यह उत्पाद ब्रांड बनकर फेमस हो। कलेक्टर ने सीएम को बताया कि मंदसौर का गौरव दिवस वृहद स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इस पर CM ने कहा कि इसे हम भगवान पशुपतिनाथ से जोड़कर भी मना सकते हैं।
CM ने कलेक्टर से सवाल किया कि अभी पेयजल की स्थिति क्या है? इस पर कलेक्टर ने बताया पेयजल की स्थिति इस समय संतोषजनक है। जिले में कहीं भी कोई संकट नहीं है। नए बोर की खुदाई प्रतिबंधित है। कुछ स्थानों पर मांग के अनुसार परिवहन से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अफीम और डोडा चूरा के कारण जिले में अंतरराष्ट्रीय तस्कर सक्रिय रहते हैं। सीएम ने निर्देश दिए कि नारकोटिक्स और पुलिस को सक्रिय कर इन्हें सख्ती से कुचल दो।