script

एक साथ सामने आए 107 कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज की मौत

locationभोपालPublished: Jul 02, 2022 02:16:59 pm

Submitted by:

Faiz Faiz Mubarak

शुक्रवार को प्रदेशभर में हुई कोरोना की 7065 जांचों में 107 संदिग्धों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, सूबे के जबलपुर में एक और मरीज की मौत हो गई है।

18,840 new cases recorded in the last 24 hours

18,840 new cases recorded in the last 24 hours

भोपाल. एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीत दल और प्रत्याशी जोर शोर से जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच राज्या में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को प्रदेशभर में हुई कोरोना की 7065 जांचों में 107 संदिग्धों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, सूबे के जबलपुर में एक और मरीज की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, प्रदेश में अभी 636 मरीज एक्टिव हैं।

प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में संक्रमित/संदिग्ध 30 मरीज भर्ती है। इनमें से 6 ऑक्सीजन सपोर्ट हैं। शुक्रवार को 62 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अभी 636 एक्टिव केस हैं।प्रदेश में अब तक 10 लाख 44 हजार 604 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 33 हजार 224 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है। वहीं, कोरोना की पिछली तीनों लहरों के दौरान प्रदेशभर में अब तक 10 हजार 743 की मौतें हो चुकी हैं।

 

यह भी पढ़ें- भाजपा के दिग्गज नेता को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती


16 जिलों में अबतक सामने आए हैं नए केस

आपको बता दें कि, तीसरी लहर का प्रभाव खत्म होने के बाद एक बार सामने आ रहे मामले अबतक प्रदेश के 16 जिलों से सामने आ चुके हैं। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे अदिक संक्रमितों की पुष्टि इंदौर में हुई है। यहां 44 पॉजिटिव मिले है। वहीं, भोपाल में 20, बुरहानपुर में 3, धार में 1, गुना में 2, ग्वालियर में 3, हरदा में 1, होशंगाबाद 3, जबलपुर में 10, कटनी में 4, खंडवा में 3, खरगोन में 2, मंडला में 1, नरसिंहपुर में 4, सागर में 1, उज्जैन में 4 संक्रमितों की पिष्टि हुई है।

 

यह भी पढ़ें- 5 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान से निकलने लगा धुआं, 100 से ज्यादा यात्रियों में मची चीख पुकार

 

यहां मतदाताओं को रिझाने के लिए बांटी जा रही साड़ियां, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8byikp

ट्रेंडिंग वीडियो