वही खाश बात यह है कि दोनों बोर्ड परीक्षाओं के रिजर्ट में दो साल बाद 10वीं और 12वीं की मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। एमपी बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 29 तारीख को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी होगा।
एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 10 मार्च 2022 को खत्म हुई जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 12 मार्च 2022 को संपन्न हुई थी। पिछले दो साल से कोरोना के चलते परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाब किया था इसलिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी। इस साल के बोर्ड परीक्षा परिणाम में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। बोर्ड ने साल 2021-22 के की बोर्ड परीक्षाओं में प्रक्रियापूर्वक परीक्षा आयोजित की है। इसलिए मेधावी छात्रों की मेरिट लिस्ट बनाई गई है। प्रदेश में बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इन छात्रों की कुल 1 करोड़ 30 लाख कापियां के मूल्यांकन के लिए 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।
इन वेबसाइटों परदेख सकेंगे रिजल्ट
-Mpbse.nic.in
-mpresults.nic.in
-mponline.gov.in
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर क्लिक करें।
- 10वीं के स्टूडेंट सेकेंडरी रिजल्ट पर क्लिक करें।
- 12वीं के स्टूडेंट सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।