माशिमं की आधिकारिक वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम अपलोड किए जाएंगे- कोविड के कारण दो साल परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई। इसी कारण अलग-अलग दिन रिजल्ट जारी किए गए। इस बार एक ही दिन दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे। माशिमं इस संबंध में जल्द ही वेबसाइट पर दिशा-निर्देश जारी करेगा। माशिमं की आधिकारिक वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम अपलोड किए जाएंगे।
रविवार को हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की प्रायोगिक तथा आंतरिक परीक्षा के प्राप्तांकों को आनलाइन करने का अंतिम दिन- बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गईं थीं। इसमें प्रदेश भर के करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षाओं की एक करोड़ 30 लाख की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 5 मार्च से शुरू हुआ था। इस काम में 30 हजार शिक्षक लगे हुए थे। रविवार को हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की प्रायोगिक तथा आंतरिक परीक्षा के प्राप्तांकों को आनलाइन करने का अंतिम दिन था। हालांकि इसके लिए अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई थी पर कुछ संस्थाओं द्वारा प्रविष्टियां पूर्ण नहीं की गई। ऐसी संस्थाओं के लिए तिथि वृद्धि करते हुए 10 अप्रैल को अंतिम अवसर प्रदान किया गया।