script11 lakh students will be able to choose their favorite five subjects | स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशखबरी, गणित और अंग्रेजी का पेपर देना है या नहीं, खुद लें सकेंगे फैसला | Patrika News

स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशखबरी, गणित और अंग्रेजी का पेपर देना है या नहीं, खुद लें सकेंगे फैसला

locationभोपालPublished: Nov 22, 2022 01:15:57 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

11 लाख स्टूडेंट चुन सकेंगे अपने मनपसंद पांच विषय

1006884-1003877-1002538-1001373-cbse-board-exams-class-10.jpg
students

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशखबरी है। 10वीं कक्षा के स्टूडेंट इस साल भी अपने मनपसंद किसी भी पांच विषय को सलेक्ट कर सकेंगे। यह निर्णय भी स्टूडेंट का ही होगा कि उन्हें गणित या अंग्रेजी का पेपर देना है या नहीं। माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं कक्षा का रिजल्ट बेस्ट ऑफ फाइव योजना के आधार पर ही तैयार करेगा। समीक्षा के दौरान बेस्ट ऑफ फाइव योजना के दुष्परिणामों को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने योजना को बंद करने सरकार को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इस प्रस्ताव को फिलहाल सरकार की स्वीकृति नहीं मिल सकी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.