भोपालPublished: Nov 13, 2022 10:37:26 am
Subodh Tripathi
भारतीय रेलवे ने मेंटेनेंस के कारण मध्यप्रदेश से आवाजाही करने वाली करीब १1 ट्रेनें निरस्त कर दी है, वहीं करीब 3 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं.
भोपाल. भारतीय रेलवे ने मेंटेनेंस के कारण मध्यप्रदेश से आवाजाही करने वाली करीब 11 ट्रेनें निरस्त कर दी है, वहीं करीब 3 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं, ऐेसे में अगर आप भी 13 नवंबर से 20 नवंबर के बीच कहीं यात्रा करने वाले हैं, तो पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें, ताकि आपको आवाजाही में होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आपको ये भी बतादें कि जिन ट्रेनों को निरस्त की जाती है, अगर आपने उसमें रिजर्वेशन करा रखा है, तो आपको टिकट कैंसिल कराने पर पूरा पैसा वापस मिल जाता है। इसलिए टेंशन की कोई बात नहीं है।