ऐसे चेक करे अपना स्टेटस
-सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
-वहां पर आपको दाईं तरफ 'Farmers Corner' या किसानों के लिए का ऑप्शन मिलेगा। उस सेक्शन ‘Beneficiary Status' या लाभार्थी की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा।
-नए पेज पर लाभार्थी को आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का ऑप्शन चुनना होगा।
-एक ऑप्शन चुनने के बाद आधार नंबर या बैंक खाता या फिर मोबाइल नंबर की डिटेल फीड करनी होगी।
-इसके बाद इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद लाभार्थी की सभी किस्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा। यानी उसे अब तक कितना पैसा मिला है। किस खाते में पैसा गया है, यह डिटेल सामने आ जाएगी।
-अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो भी पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त अटक सकती है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि सरकार ने अब रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है। और उसे कराने की 31 मई 2022 आखिरी तारीख थी। ऐसे में अगर आप ने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो तुरंत करा ले। जिससे पैसा खाते में आ सके।
ऐसे करें PM-KISAN eKYC
-सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
-होमपेज के दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें
-ईकेवाईसी पेज पर आने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें
-इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें
-सभी आवश्यक जानकारी देने के बाद 'गेट ओटीपी' वाले विकल्प पर क्लिक करें।
-आपके द्वारा पहले दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आपको वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। अब, इस ओटीपी को निर्दिष्ट बॉक्स में दर्ज करें।
-इसके बाद आपकी ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। यह नरेंद्र मोदी सरकार के तहत एक केंद्रीय योजना है, जिसका उद्देश्य उन किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिन्हें सहायता की आवश्यकता है। पूरी तरह से सरकार समर्थित योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना उन सभी किसानों के परिवारों के लिए लागू है जिनके पास सीमित भूमि है।