जलमग्न पुल-पुलियाओं पर बेरियर नहीं थे इसलिए 12 लोगों को गंवाना पड़ी जान
भोपालPublished: Sep 19, 2023 09:06:08 pm
वर्षाकाल शुरू होने से पहले प्रशासन बाढ़-आपदा से बचाव के लिए हर साल दिशा-निर्देश जारी करता है। जलमग्न पुल-पुलियाओं पर बेरियर लगाने सहित चौकीदारों की तैनाती के निर्देश दिए जाते हैं,


SDRF rescued the dead bodies
बैतूल। वर्षाकाल शुरू होने से पहले प्रशासन बाढ़-आपदा से बचाव के लिए हर साल दिशा-निर्देश जारी करता है। जलमग्न पुल-पुलियाओं पर बेरियर लगाने सहित चौकीदारों की तैनाती के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी हर साल बाढ़ आपदा की वजह से लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ रही है। इस साल भी वर्षाकाल के दौरान 12 लोगों को सिर्फ इसलिए अपनी जान गंवाना पड़ी, क्योंकि उन्हें नदी पार करने से रोकने के लिए कोई तैनात नहीं था। इससे प्रशासन के जलमग्न पुल-पुलियाओं पर चौकीदारोंं की तैनाती को लेकर सवाल उठ रहे है, क्योंकि इन हादसों में मरने वालों की संख्या हर साल बढ़ते जा रही है।