भोपालPublished: Oct 09, 2022 01:35:57 pm
Ashtha Awasthi
-12 हजार कि.मी. तक की दूरी तय कर आते हैं प्रवासी पक्षी
-रिकॉर्ड तोड़ बारिश से प्रवासी पक्षी नहीं आए, दिसंबर में दिखाई देंगे
भोपाल। राजधानी में हर साल अक्टूबर की शुरुआत में ही कई प्रवासी पक्षी आना प्रारंभ हो जाते हैं, लेकिन इस बार शहर में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के चलते बड़ा तालाब सहित सभी तालाब लबालब हैं। ऐसे में प्रवासी पक्षी यहां का रूख नहीं कर रहे। पक्षी विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में प्रवासी पक्षियों का माइग्रेशन शुरू हो चुका है, लेकिन भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में माइग्रेशन देखने को नहीं मिल रहा, चूंकि मछलियां व अन्य जीव-जंतु ही इनका भोजन होते हैं। पानी ज्यादा होने से उन्हें शिकार करने में परेशानी होगी, ऐसे में वे यहां नहीं रूक रहे।