script

4 घंटे तक की देरी से आईं दर्जनों ट्रेनें, शताब्दी एक्सप्रेस किया री-शेड्यूल

locationभोपालPublished: Jan 19, 2020 12:23:42 pm

दक्षिण एक्सप्रेस,तमिलनाडु एक्सप्रेस,कुशीनगर एक्सप्रेस व भोपाल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें चार घंटे की देरी से पहुंची।

19_delhi-bound_trains_delayed_by_2-5_hrs.jpg

Fog guard in trains

भोपाल। उत्तर भारत में कोहरे के कारण दिल्ली रूट से भोपाल आने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय घंटों लेट चल रही हैं। शनिवार को करीब दो दर्जन ट्रेनें आधा घंटे से लेकर करीब साढ़े चार घंटे तक की देरी से पहुंची। 12002 नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 51 मिनट की देरी से पहुंची।

जिसकी वजह से वापसी में हबीबगंज से नई दिल्ली को जाने वाली गाड़ी संख्या 12001 हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय तीन बजे से ढाई घंटे री-शेड्यूल कर शाम करीब 5.30 बजे रवाना किया गया। वहीं दक्षिण एक्सप्रेस,तमिलनाडु एक्सप्रेस,कुशीनगर एक्सप्रेस व भोपाल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें चार घंटे की देरी से पहुंची।

यह रही ट्रेन की स्थिति
ट्रेन कितनी लेट

तमिलनाडु एक्सप्रेस 4 घंटे
कुशीनगर एक्सप्रेस 4.16 घंटे

दक्षिण एक्सप्रेस 4.20 घंटे
कनार्टका एक्सप्रेस 3. 45 घंटे

भोपाल एक्सप्रेस 3.40 घंटे
पंजाब मेल 3.08 घंटे

शताब्दी एक्सप्रेस 2. 51 घंटे
मालवा एक्सप्रेस 2.35 घंटे

अमृतसर एक्सप्रेस 2.52 घंटे
गोरखपुर-एलटीटी 2.52 घंटे

यशवंतपुर संपर्क क्रांति 2.01 घंटे
छतीसगढ़ एक्सप्रेस 1.15 घंटे

जीटी एक्सप्रेस 2.20 घंटे
जोधपुर-भोपाल 1.14 घंटे

कामायानी एक्सप्रेस 0.30 मिनट

ट्रेंडिंग वीडियो