हर साल 12 सौ को हो रहा जानलेवा ब्रेन ट्यूमर, जाना पड़ रहा मुंबई- चंडीगढ़
भोपालPublished: Jun 08, 2023 11:28:47 am
तेजी से बढ़े ब्रेन ट्यूमर के मरीज, इनमें 55 फीसद कैंसर वाले ट्यूमर, आबोहवा, खान-पान और जीवन शैली में बदलाव बड़ी वजह, चिकित्सकों ने कहा-रेडिएशन से बचें


ब्रेन ट्यूमर
भोपाल. एमपी में जानलेवा ब्रेन ट्यूमर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी भोपाल में ही हर साल 12 सौ लोगों को यह जानलेवा रोग हो रहा है। बिगड़ती आबो-हवा, तनावपूर्ण जीवन शैली और पाश्चात्य खान-पान की वजह से ब्रेन ट्यूमर बढ़ रहा है। केमिकल्स और रेडिएशन भी ब्रेन ट्यूमर के रिस्क को बढ़ा रहे हैं। बुरी बात तो यह है कि ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए मरीजों को मुंबई- चंडीगढ़ जाना पड़ रहा है।