एमपी नगर एसडीएम कार्यालय में ये स्थिति हो गई कि उन्हें 3 बजे से पहले टोकन बांटने बड़े, यहां देर शाम तक फॉर्म जमा होते रहे। एमपी नगर सर्किल में गोविंदपुरा के 18 वार्ड आते हैं, यहां भीड़ भी सबसे ज्यादा रही। अब तक पार्षद पद के लिए 245 नामांकन और महापौर पद के लिए 2 नामांकन दाखिल हुए।
वार्ड 56 के प्रत्याशी बोले-अंदर एंट्री हो गई
गोविंदपुरा के वार्ड 56 से नामांकन दाखिल करने आए प्रत्याशी 12.21 से 2.02 शुभ टक चौघड़िया मुहूर्त में नामांकन दाखिल करना चाहते थे। लेकिन भीड़ देखकर वे एसडीएम एमपी नगर व रिटर्निंग अधिकारी राजेश गुप्ता के डायस तक जाकर अपना मुहूर्त पूरा किया। इसी प्रकार वार्ड 62, 65, 68, 72, 73 के प्रत्याशियों ने किया। 3 बजे से पहले टोकन लेने के बाद शाम तक नामांकन दाखिल करते रहे।
आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन-
पहले मुहूर्त के लिए सुबह पहुंचे:
वार्ड 63 से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को अमृत चौघड़िया के शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल करना था। लेकिन उस समय तक व्यवस्था शुरू नहीं हुई थी। लेकिन प्रत्याशी कैंपस कार्यालय के अंदर पहुंचकर खड़े हो गए और अपना शुभ मुहूर्त पूरा किया।
जून में खुले नए खाते से लोग परेशान:
इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जो निर्देश जारी हुए हैं उनमें जून के अंदर किसी नेशनल बैंक में खाता खुला होना चाहिए। इस कारण भी कई प्रत्याशियों को लौटा दिया गया। तो कुछ के फॉर्म लिए लेकिन उन्हें आखिरी दिन 18 जून तक खाता खुलवाकर उसकी कॉपी लगाने के लिए कहा है। इसके बाद ही फॉर्म पूरा माना जाएगा।
आज से लग जाएगा पंचक:
नामांकन के आखिरी दिन 18 जून से पंचक लग जाएंगे। इस कारण भी शुक्रवार को अचानक भीड़ टूटी पड़ी। ऐसा माना जा रहा है कि नामांकन दाखिल होने के बाद पंचक खत्म होने पर ही प्रत्याशी प्रचार शुरू करेंगे।
इधर, ऑनलाइन नामांकन जमा करने में आई समस्या, अब एच्छिक...
नगर निगम चुनाव में पार्षद और महापौर पद के प्रत्याशी को लोकसेवा गारंटी केंद्र में ऑनलाइन आवेदन करना एच्छिक है। शुक्रवार को अचानक बढ़े नामांकन के बाद ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या देखने को मिली। नामांकन दाखिल करने आए प्रत्याशी को टोकन देकर पहले ऑनलाइन नामांकन के लिए लोकसेवा गारंटी केंद्र या कियोस्क भेजा गया।
इससे नामांकन जमा होने में तीन से चार घंटे का समय अतिरिक्त लग गया। कई एसडीएम कार्यालयों रात नौ बजे तक फॉर्म जमा होते रहे। अब शनिवार को भीड़ बढ़ी तो देर रात तक नामांकन ही होते रहेंगे। अब प्रत्याशी इसे एच्छिक कर सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि लोग चाहें तो नामांकन फॉर्म को ऑनलाइन करें या ऐसे ही हार्ड कॉपी में जमा कर दें।