नए शहर का यह प्राचीन जैन मंदिर है, जो टीन शेड टीटी नगर जैन मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का अब पुनर्निर्माण किया जा रहा है और नए स्वरूप में इसे बनाया जा रहा है। अब इसे तीन मंजिला बनाया जा रहा है। इस मंदिर का कायाकल्प लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि से किया जा रहा है। वैसे इस मंदिर की स्थापना 1964 में हुई थी। कमेटी के दानदाताओं के सहयोग से तकरीबन ढाई साल पहले इसका कायाकल्प का काम शुरू किया था, जो अब अंतिम चरणों में चल रहा है।
वियतनाम के सफेद संगमरमर से बनाई प्रतिमा
इस मंदिर के लिए प्रतिमाओं का निर्माण मंदिर में ही किया गया है। मंदिर समिति के अमर जैन ने बताया कि इसके लिए वियतनाम से सफेद संगमरमर बुलाया गया था, इससे भगवान महावीर की 9 फीट की प्रतिमा बनाई जा चुकी है, इसी प्रकार अन्य 24 तीर्थंकरों की प्रतिमाएं भी बनाई है। इस मंदिर का निर्माण जैन तीर्थ सम्मेद शिखर समेत नागर स्थापत्य शैली में कलात्मक स्वरूप देकर बनाया जा रहा है। मंदिर के गर्भगृह से शिखर तक सफेद मार्बल का उपयोग किया गया है। इसके लिए मकराना से भी मार्बल आया है।
121 फीट ऊंचा होगा मंदिर
इस मंदिर की ऊंचाई 121 फीट ऊंची होगी। यह तीन मंजिला होगा। यहां प्रथम तल पर मूलनायक के रूप में भगवान महावीर स्वामी विराजमान रहेंगे, वहीं मंदिर के अन्य तलों पर तीर्थंकर भगवानों की प्रतिमाएं विराजमान रहेंगीं। मंदिर समिति से जुड़े लोगों को कहना है कि अगले साल तक मंदिर पूरी तरह से तैयार करने का लक्ष्य रखा है। अगले साल दिसम्बर माह में इसका पंचकल्याणक किया जाएगा।